भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और बैंकर-सिंगर अमृता रानाडे फडणवीस के हाल ही में रिलीज़ हुए भजन की सराहना की है। अमृता द्वारा गाए गए भजन 'कोई बोले राम-राम, कोई खुदा' को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने उनकी गायकी की तारीफ की है।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर सिंगर अमृता फणडवीस द्वारा गाए गए भजन कोई बोले राम राम, कोई खुदाया...को शेय करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक्स हैंडल पर अमृता फडणवीस को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि "धन्यवाद अमृता फडणवीस जी, आपके श्रीमुख से गुरु नानक जी के शब्दों पर गाए हुए 'शबद' सुने। बहुत अच्छा लगा।"
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी हैं अमृता
बता दें कि बैंकर और शौकिया तौर पर गायकी करने वाली अमृता रानाडे फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हैं। वे निजी बैंक में अधिकारी हैं, वहीं वे गायकी भी करती हैं। हाल ही में अमृता का एक नया गीत लांच हुआ है। T-Series म्युजिक कंपनी द्वारा उनका कोई बोले राम राम...कोई खुदाया...नया भजन लांच किया गया है, इसमें गायकी के साथ अमृता ने अभिनय भी किया है।
सिंगर के अलावा सामाजिक कार्य भी करती हैं 'अमृता'
बता दें कि अमृता फडणवीस पेशे से बैंकर हैं। इसके अलावा कुछ समय से वे भजन और गाने भी गा रही हैं। कोई बोले राम राम...से पहले भी उनका एलबम जारी हो चुका है। वे फाइनेंस में एमबीए के बाद उन्होंने बैंकिंग सेक्टर ज्वाइन किया था। वे बैंकर, सिंगर के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहती हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर सिंगर अमृता फणडवीस द्वारा गाए गए भजन कोई बोले राम राम, कोई खुदाया...को शेय करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक्स हैंडल पर अमृता फडणवीस को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि "धन्यवाद अमृता फडणवीस जी, आपके श्रीमुख से गुरु नानक जी के शब्दों पर गाए हुए 'शबद' सुने। बहुत अच्छा लगा।"
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी हैं अमृता
बता दें कि बैंकर और शौकिया तौर पर गायकी करने वाली अमृता रानाडे फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हैं। वे निजी बैंक में अधिकारी हैं, वहीं वे गायकी भी करती हैं। हाल ही में अमृता का एक नया गीत लांच हुआ है। T-Series म्युजिक कंपनी द्वारा उनका कोई बोले राम राम...कोई खुदाया...नया भजन लांच किया गया है, इसमें गायकी के साथ अमृता ने अभिनय भी किया है।
सिंगर के अलावा सामाजिक कार्य भी करती हैं 'अमृता'
बता दें कि अमृता फडणवीस पेशे से बैंकर हैं। इसके अलावा कुछ समय से वे भजन और गाने भी गा रही हैं। कोई बोले राम राम...से पहले भी उनका एलबम जारी हो चुका है। वे फाइनेंस में एमबीए के बाद उन्होंने बैंकिंग सेक्टर ज्वाइन किया था। वे बैंकर, सिंगर के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहती हैं।
You may also like

छठ बाद शुरू हुई बिहार चुनाव की हुंकार, अमित शाह-योगी और राहुल गांधी-तेजस्वी यादव करेंगे एक दूसरे पर 'सीधा वार'

PMˈ मोदी के बाद कौन बनेगा प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसार इनˈ 3 नेताओं की किस्मत चमक रही है﹒

अमित शाह आज बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में करेंगे चुनाव प्रचार

3ˈ महीने में 200 लोगों ने बनाया संबंध, जवान दिखाने के लिए लगाए इंजेक्शन, अश्लील तस्वीरों से शुरू हुआ…﹒

इसˈ खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ﹒




