नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार के सर्वर से सरकारी रिकॉर्ड गायब होने का दावा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मंत्री रहते भेजे गए मेरे सारे पत्र बीजेपी सरकार ने गयाब कर दिए हैं। यह गंभीर मामला है, इसकी जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2024 में मैंने मुख्य सचिव को नालों की डीसिल्टिंग की थर्ड पार्टी ऑडिट कराने के आदेश दिए। इसे लेकर मैंने आरटीआई लगाई थी कि क्या कार्रवाई हुई?
मेरी अपील पर मंगलवार को सुनवाई हुई
मुख्य सचिव कार्यालय ने जवाब दिया कि मंत्री रहते मेरा कोई नोट मुख्य सचिव को नहीं मिला। इसके बाद मेरी अपील पर मंगलवार को सुनवाई हुई। जब फाइल मैनेजमेंट सिस्टम में देखा तो वहां कोई रिकॉर्ड नहीं मिला, लेकिन मुख्य सचिव और मंत्री कार्यालय में सभी नोट का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज है। सौरभ ने कहा कि मैंने आरटीआई के मिले जवाब के खिलाफ अपील की थी और मंगलवार को उस अपील की सुनवाई थी। मैं सुनवाई में सचिवालय पहुंचा। जब हमने सरकार के फाइल मैनेजमेंट सिस्टम में कई फाइलों के नंबर डाल कर देखा तो मेरे द्वारा जितने भी नोट विभागों, अफसरों और मुख्य सचिव को भेजे गए, वो सारा रिकॉर्ड सर्वर से गायब है।
सबूत मुख्य सचिव के दफ्तर के रजिस्टर में मिले
सौरभ ने कहा कि रजिस्टर में वह सबूत मिल गया कि बतौर मेरे मंत्री रहते मैंने मुख्य सचिव को यह पत्र भेजे थे। उस पत्र के सबूत मुख्य सचिव के दफ्तर के रजिस्टर में मिले। लेकिन उन सारे पत्रों का सभी फाइल मूवमेंट रिकॉर्ड दिल्ली सरकार के सर्वर से गायब मिला। आजतक हमने बहुत बड़ी बड़ी गड़बड़ियां सुनी होंगी, लेकिन यह कभी नहीं सुना गया कि किसी मंत्री द्वारा भेजे गए पत्राचार के रिकॉर्ड ही गायब हो गए हों।
मेरी अपील पर मंगलवार को सुनवाई हुई
मुख्य सचिव कार्यालय ने जवाब दिया कि मंत्री रहते मेरा कोई नोट मुख्य सचिव को नहीं मिला। इसके बाद मेरी अपील पर मंगलवार को सुनवाई हुई। जब फाइल मैनेजमेंट सिस्टम में देखा तो वहां कोई रिकॉर्ड नहीं मिला, लेकिन मुख्य सचिव और मंत्री कार्यालय में सभी नोट का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज है। सौरभ ने कहा कि मैंने आरटीआई के मिले जवाब के खिलाफ अपील की थी और मंगलवार को उस अपील की सुनवाई थी। मैं सुनवाई में सचिवालय पहुंचा। जब हमने सरकार के फाइल मैनेजमेंट सिस्टम में कई फाइलों के नंबर डाल कर देखा तो मेरे द्वारा जितने भी नोट विभागों, अफसरों और मुख्य सचिव को भेजे गए, वो सारा रिकॉर्ड सर्वर से गायब है।
सबूत मुख्य सचिव के दफ्तर के रजिस्टर में मिले
सौरभ ने कहा कि रजिस्टर में वह सबूत मिल गया कि बतौर मेरे मंत्री रहते मैंने मुख्य सचिव को यह पत्र भेजे थे। उस पत्र के सबूत मुख्य सचिव के दफ्तर के रजिस्टर में मिले। लेकिन उन सारे पत्रों का सभी फाइल मूवमेंट रिकॉर्ड दिल्ली सरकार के सर्वर से गायब मिला। आजतक हमने बहुत बड़ी बड़ी गड़बड़ियां सुनी होंगी, लेकिन यह कभी नहीं सुना गया कि किसी मंत्री द्वारा भेजे गए पत्राचार के रिकॉर्ड ही गायब हो गए हों।
You may also like
आज का अंक ज्योतिष (Aaj Ka Ank Jyotish) 6 सितंबर 2025 : मूलांक 5 को व्यापार में उन्नति मिलेगी, मूलांक 9 वाले बनेंगे धनवान, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
शादी के बाद` दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सिर्फ 5 मिनट` में खिसकी हुई नाभि को अपने स्थान पर पुनः लाने का अद्भुत उपाय वो भी बिना दवाँ के जरूर पढ़े
15 से 35` की उम्र वाले जरूर जाने ये बातें, वरना बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे
1 साल में 101% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले Paytm के Share जारी रख पाएंगे तेजी? एनालिस्ट ने दिया जवाब