जैसा कि हम सभी जानते हैं, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर रोज देश-विदेश से पर्यटक रात में घूमने के लिए आते हैं और ये सिलसिला देर रात तक जारी रहता है। लेकिन इस बार सीमा पर बढ़ते तनाव की वजह से सुरक्षा हाई अलर्ट पर है। यहां गुरूवार देर रात जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मी लोगों को माइक पर ये बोलते हुए नजर आए कि लोग अपने-अपने घर चले जाएं। वहीं पर्यटकों ने भी पुलिस के साथ सहयोग किया और कुछ ही देर में पुलिस की अपील से वहां से निकलते गए। अगर आप दिल्ली में घूमना भी चाहते हैं, तो सावधानी भी बरतें लेकिन पुलिसकर्मी के कहने पर नियमों का पालन भी जरूर करें। चलिए आपको इस लेख के जरिए कुछ जरूरी टिप्स देते हैं।
(All photo credit:unsplash.com)
धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर लाइटें बंद धार्मिक और पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के लिहाज लाइटें बंद कर दी गई हैं, उनमें पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के कई स्थान शामिल हैं। यहां पुलिस की मुस्तैदी को भी बढ़ा दिया गया है। साथ ही सुरक्षा बीम लाइटों से यहां होने वाली हर गतिविधि पर नजर रख रही है। बता दें, इससे पहले ही इंडिया गेट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, समर स्मारक में बैग लेकर जाना बैन कर दिया गया था, इसकी वजह से यहां देश के कई हिस्से से आए पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बैग होने की वजह से उन्हें लौटने को बोला जा रहा था। हालांकि अब इंडिया गेट को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।
आते-जाते रहें सतर्क और सावधानी बरतें
कामकाजी लोग हो या पर्यटक, आने जाने वाले लोगों से पुलिस की यही अपील है कि आप सावधानी बरतें और किसी भी तरह की अफवाह से बचें। साथ ही कुछ भी संदिग्ध दिखने पर या सुनने पर तुरंत पुलिस को कॉल करें। वहीं राजधानी में जिन जोन में आना-जाना मना है, उन जगहों पर जाने की कोशिश ना करें, एक अपील पर नियमों का पालन करें और पुलिस कर्मियों का सहयोग करें।
जिन क्षेत्रों पर जाना मना है पहले जानकारी ले लें
जिन जगहों पर जाना मना है, उन क्षेत्रों के आसपास तो बिल्कुल ना घूमें, साथ ही अगर आप बेकार के सफर से बचना चाहते हैं, तो पहले खबरों से जानकारी ले लें आखिर कौन सा क्षेत्र और कौन सा पर्यटक-धार्मिक स्थल बंद है। इससे आपका आना-जाना बचेगा और बेवजह आप किसी एरिया में भीड़ नहीं जुटाएंगे। इस तरह आप अपने अपनों को भी किसी बंद हुई जगह पर जाने से बचा सकते हैं।
भीड़-भाड़ ना करें
सुरक्षा बलों की यही सलाह है, ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें, बाकी बेवजह की भीड़ किसी भी जगह पर ना बढ़ाएं, फिर वो मार्केट हो या फिर कोई भी स्थल, क्योंकि देश के साथ सहयोग आप तभी कर पाएंगे, जब आप खुद सावधानी बरतेंगे।
You may also like
'घटिया देश ने फिर अपना घटियापन दिखा दिया', पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन तो भड़के शिखर धवन
अकबन पौधे के पत्तों से शुगर और मोटापे में राहत
भारतीय सेना ने अपने अभियानों में असाधारण साहस और वीरता का परिचय दिया : गजेंद्र सिंह शेखावत
अचानक कूद पर से डगमगा गया है आत्मविश्वास, तो वीडियो में जानिए 7 अचूक उपाय जो लौटायेंगे खोई हिम्मत वापिस
बिना डाइटिंग और बिना एक्सरसाइज, मोटापा कम करने का यह नुस्खा देखकर रह जाएंगे दंग ˠ