Next Story
Newszop

4 कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F17 5G स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 14999 रुपये, 500 का कैशबैक

Send Push
Samsung Galaxy F17 5G : सैमसंग ने अपना नया स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy F17 5G भारत में लॉन्‍च कर दिया है। यह पिछले साल आए गैलेक्‍सी एफ16 का सक्‍सेसर है। नए सैमसंग स्‍मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है। कुल 4 कैमरा मिल जाते हैं। 5 हजार एमएएच की बैटरी है जो 25 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Galaxy F17 5G के साथ यूजर्स को 6 साल ओएस अपडेट्स और 6 साल तक सिक्‍योरिटी अपडेट्स द‍िए जाएंगे। इसकी स्‍क्रीन को गोर‍िल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस का प्रोटेक्‍शन दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स।





Samsung Galaxy F17 5G के भारत में प्राइस Samsung Galaxy F17 5G को वॉयलेट पॉप और निओ ब्‍लैक कलर्स में लाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 4GB + 128GB मॉडल के लिए 14999 रुपये है। 6GB + 128GB मॉडल के दाम 15999 रुपये हैं। यह फोन सैमसंग के रिटेल स्‍टोर्स, ऑनलाइन वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्‍ध हो रहा है। लॉन्‍च ऑफर्स के तहत एचडीएफसी बैंक और यूपीआई ट्रांजैक्‍शन पर 500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। 6 महीनों की नो-कॉस्‍ट ईएमआई भी ली जा सकती है।





Samsung Galaxy F17 5G के फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस Samsung Galaxy F17 5G में 6.7 इंच का FHD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो 1080×2340 पिक्‍सल्‍स रेजॉलूशन पेश करता है। यह इनफ‍िनिटी यू नॉच और डिस्‍प्‍ले की क्‍वॉलिटी एमोलेड है। हालांकि 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट के बजाए 90 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट डिस्‍प्‍ले में मिलता है। कोर्निंग गोर‍िल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस का प्रोटेक्‍शन फोन में दिया गया है।





सैमसंग का इनहाउस प्रोसेसरGalaxy F17 5G में सैमसंग का अपना ऑक्‍टा कोर एक्‍स‍िनॉस 1330 चिपसेट है। यह 5एनएम प्रोसेस पर बना है। साथ ही मालीi-G68 MP2 जीपीयू मिल जाता है। यहां ध्‍यान देने वाली बात है कि कंपनी ने पिछले साल आए एफ16 स्‍मार्टफोन में मीडियाटेक का चिपसेट दिया था। Galaxy F17 5G में 4 और 6 जीबी रैम है। 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है, जिसे आप एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा पाएंगे। यह फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर रन करता है, जिस पर One UI 7.0 की लेयर है।





4 कैमरों में सबसे बड़ा 50MP का Galaxy F17 5G में 50MP का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन सपोर्ट के साथ दिया गया है। 5 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रावाइड सेंसर इसमें है और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। एलईडी फ्लैश भी मिल जाता है। फ्रंट में 13 मेगापिक्‍सल का सेंसर है। यह फोन साइड-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की खूबी के साथ आता है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियों से पैक है। इसे आईपी54 रेटिंग मिली है, जो फोन को पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचाएगी। जैसाकि हमने बताया, फोन की 5 हजार एमएएच बैटरी 25 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Loving Newspoint? Download the app now