Next Story
Newszop

ये कैसी हवाई यात्रा! हिसार से अयोध्या जा रही फ्लाइट में नहीं चला AC, अखबार का पंखा बनाकर झूलते दिखे यात्री

Send Push
हिसार: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से हाल ही शुरू हुई हवाई सेवा में आए दिन किसी न किसी परेशानी की खबरें सामने आती रहती हैं। अब तक फ्लाइट समय पर नहीं पहुंचने को लेकर सुर्खियों में रहे इस एयरपोर्ट से नया मामला सामने आया है, जो हास्यास्पद बन गया है। 23 मई को हिसार एयरपोर्ट से उड़ाने भरने वाली एक फ्लाइट के अंदर अयोध्या जाने वाले यात्री गर्मी में परेशान नजर आ रहे हैं। यात्री गर्मी से बचने के लिए अखबार को पंखा बनाकर झूलते देखे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट का एसी खराब हो गया था, जिस कारण लोगों को परेशानी हुई। 2 घंटे तक यात्रियों को उमस और घुटन झेलना पड़ाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 14 मार्च को हिसार से अयोध्या और दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू की थी। हर सोमवार और शुक्रवार को हिसार से अयोध्या और दिल्ली के लिए विमान जाता है। जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के लिए यहां से हवाई सेवा जल्द शुरू हो जाएगी। जिस तरह से एलायंस एयर कंपनी यहां से फ्लाइट का संचालन कर रही है, उससे यात्री खुश नहीं हैं। अयोध्या जाने वालों में अधिकतर यात्री वरिष्ठ नागरिक थे, ऐसे में एसी खराब होने से उनको घुटन और उमस का सामना करना पड़ा। यात्री दो घंटे तक गर्मी से परेशान हुए। रविवार को हिसार के बजाय लोगों को दिल्ली उतारा गयाएक अन्य घटना में अयोध्या से हिसार आने वाले हवाई यात्रियों को रविवार को दिल्ली उतार दिया गया था। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी। यात्रियों को मेल के माध्यम से सूचित किया गया कि जहाज देरी से उड़ान भरेगा। इसके बाद यात्री काफी देर अयोध्या एयरपोर्ट पर ही बैठे रहे। थोड़ी देर बाद स्टेशन इंचार्ज ने कहा कि हिसार जाने वाला विमान दिल्ली तक ही जाएगा। हिसार में मौसम खराब है। यात्रियों ने तुरंत हिसार में अपने परिजनों को फोन लगाकर पता किया तो बताया गया कि मौसम तो साफ है। मगर, स्टेशन इंचार्ज ने कहा कि विमान हिसार तक नहीं जाएगा। यात्रियों ने बताया कि उनको रात 8 बजे दिल्ली ले जाकर छोड़ दिया गया और वह प्राइवेट साधन से रात को हिसार पहुंचे। यात्रियों ने विमान कंपनी से मुआवजे की मांग की है। यात्रियों का कहना है कि अगर इतना खर्च करने के बाद भी हमें इस तरह से परेशानी का सामना ही करना है तो हम हवाई जहाज से क्यों जाएं। इससे अच्छी सुविधा तो ट्रेन में मिल जाएगी, बस समय ही ज्यादा लगेगा। एलायंस एयर कंपने की खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट जाने की तैयारीअग्रसेन भवन ट्रस्ट ने हिसार से अयोध्या की हवाई सेवाएं दे रही एलायंस एयर कंपनी के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में केस दायर करने की बात कही है। ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खरियावाला ने बताया कि 23 मई को अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने अपनी तरफ से 11 बुजुर्गों को ससम्मान हिसार हवाई अड्डे भेजकर हवाई जहाज से अयोध्या भेजा था। 25 मई रविवार को अयोध्या से हिसार वापसी के दौरान हवाईअड्डे पर इन बुजुर्गों सहित सभी यात्रियों को कहा गया कि फ्लाइट हिसार के बजाय दिल्ली तक ही जाएगी। एलायंस एयर कंपनी की ओर से अचानक इस तरह का फरमान जारी करने से बुजुर्गों सहित अन्य यात्री भी परेशान हुए। लगभग 2 घंटे हवाई अड्डे पर बिताने और जद्दोजहद के बाद फ्लाइट यात्रियों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने बताया कि एलायंस एयर कंपनी ने अचानक अपने फैसले में परिवर्तन करके यात्रियों के साथ भद्दा मजाक किया। इस एयर कंपनी के खिलाफ जल्द ही कंज्यूमर कोर्ट में केस दायर किया जाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now