जमशेदपुरः झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम पांच बचे तक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। झारखंड से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि शाम पांच बजे तक प्रारंभिक सूचना के अनुसार 73.88 प्रतिशत वोटिंग हुई।
दोपहर 3 बजे तक 69.07 प्रतिशत वोटिंग की खबर है। वोट डालने के लिए निर्धारित समय से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। 11 बजे तक 34.32 प्रतिशत वोटिंग हुई।
इससे पहले दो घंटे में घाटशिला उपचुनाव के लिए 17.33 प्रतिशत मतदान की खबर है। विशेष रूप से महिला वोटरों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस पेज पर आपको घाटशिला सीट पर वोटिंग के सभी लाइव अपडेट्स मिलते रहेंगे।
वेबकास्टिंग के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की सीधी निगरानी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में सभी 300 मतदान केंद्रों पर वोटिंग निर्धारित समय पर, पूरी शांति के साथ शुरू हुई। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीईओ, डीईओ और भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वेबकास्टिंग के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की सीधी निगरानी (लाइव मॉनिटरिंग) की जा रही है, ताकि मतदान पूरी तरह पारदर्शी रहे।
2,55,823 मतदाता 13 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का करेंगे फैसला
इस उपचुनाव में कुल 2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या (1,30,921) पुरुषों (1,24,899) से अधिक है। कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो जाएगी। शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र की कतार में खड़े सभी मतदाताओं को वोट डालने का मौका दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नागरिकों से लोकतंत्र के इस उत्सव में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मतदान करें और अपने परिवार, दोस्तों तथा पड़ोसियों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
घाटशिला उपचुनाव 2025 शांतिपूर्ण सम्पन्न, अपराह्न 5 बजे तक 73.88% वोटिंग प्रतिशत – के. रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी। #JharkhandNews pic.twitter.com/oCPh0W3C3j
— NBT Bihar (@NBTBihar) November 11, 2025
दोपहर 3 बजे तक 69.07 प्रतिशत वोटिंग की खबर है। वोट डालने के लिए निर्धारित समय से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। 11 बजे तक 34.32 प्रतिशत वोटिंग हुई।
इससे पहले दो घंटे में घाटशिला उपचुनाव के लिए 17.33 प्रतिशत मतदान की खबर है। विशेष रूप से महिला वोटरों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस पेज पर आपको घाटशिला सीट पर वोटिंग के सभी लाइव अपडेट्स मिलते रहेंगे।
वेबकास्टिंग के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की सीधी निगरानी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में सभी 300 मतदान केंद्रों पर वोटिंग निर्धारित समय पर, पूरी शांति के साथ शुरू हुई। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीईओ, डीईओ और भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वेबकास्टिंग के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की सीधी निगरानी (लाइव मॉनिटरिंग) की जा रही है, ताकि मतदान पूरी तरह पारदर्शी रहे।
2,55,823 मतदाता 13 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का करेंगे फैसला
इस उपचुनाव में कुल 2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या (1,30,921) पुरुषों (1,24,899) से अधिक है। कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो जाएगी। शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र की कतार में खड़े सभी मतदाताओं को वोट डालने का मौका दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नागरिकों से लोकतंत्र के इस उत्सव में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मतदान करें और अपने परिवार, दोस्तों तथा पड़ोसियों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
You may also like

बाग़ी से व्हाइट हाउस तक: सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की नई पहचान

केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद से मिले सतपाल महाराज, साइबर कानून पर की चर्चा

अंता विधानसभा उपचुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने क्यों दिया कीचड़ में बैठ कर धरना, सांकली के ग्रामीणों का किया समर्थन

तमिलनाडु चुनाव को लेकर निर्मला सीतारमण ने की भाजपा नेताओं संग बैठक

ज़िंदगी नहीं रुकती, मैं भी नहीं! कम्या पंजाबी की नई फिल्म 'मी नो पॉज़ मी प्ले' का धमाकेदार पोस्टर रिलीज़




