लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है। सीएम योगी आदित्यनाथ के गांधी जी के बंदर वाले बयान पर अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में बिना नाम लिए सीएम योगी को घेरा है। उन्होंने कहा है कि बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं तो अलग नजर नहीं आएंगे। सीएम योगी के बिहार के चुनावी मैदान में दिए गए बयान का बड़ा असर यूपी की राजनीति में होता दिख रहा है।
अखिलेश ने क्या कहा?अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ पर करारा निशाना साधा है। उन्होंने दोहा वाले अंदाज में बिना नाम लिए बंदर वाले बयान पर घेरा। उन्होंने लिखा है कि 'जो लोग आईना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ बंदर नजर आते हैं। बंदर की टोली में बैठा दिये जाएं तो अलग नजर भी नहीं आते हैं!' अखिलेश यादव के इस बयान को सीएम योगी पर पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है।
सीएम योगी ने क्या कहा? दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा के केवटी विधानसभा सीट पर चुनाची प्रचार के दौश्रान दिल्ली लखनऊ और पटना के विपक्षी नेताओं पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गांधी जी के तीन बंदर संदेश देते हैं, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो। उसी प्रकार से इंडी गठबंधन में तीन बंदर सामने आए हैं। ये पप्पू, टप्पू और अप्पू हैं।
सीएम योगी ने कहा कि पप्पू सच बोल नहीं सकता, अच्छा बोल नहीं सकता। टप्पू अच्छा देख नहीं सकता। अप्पू सच सुन नहीं सकता। इन लोगों को एनडीए सरकार के किए गए विकास दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसलिए, ये दुष्प्रचार करने में जुटे हैं। इस पर अब अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
अखिलेश ने क्या कहा?अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ पर करारा निशाना साधा है। उन्होंने दोहा वाले अंदाज में बिना नाम लिए बंदर वाले बयान पर घेरा। उन्होंने लिखा है कि 'जो लोग आईना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ बंदर नजर आते हैं। बंदर की टोली में बैठा दिये जाएं तो अलग नजर भी नहीं आते हैं!' अखिलेश यादव के इस बयान को सीएम योगी पर पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है।
सीएम योगी ने क्या कहा? दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा के केवटी विधानसभा सीट पर चुनाची प्रचार के दौश्रान दिल्ली लखनऊ और पटना के विपक्षी नेताओं पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गांधी जी के तीन बंदर संदेश देते हैं, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो। उसी प्रकार से इंडी गठबंधन में तीन बंदर सामने आए हैं। ये पप्पू, टप्पू और अप्पू हैं।
सीएम योगी ने कहा कि पप्पू सच बोल नहीं सकता, अच्छा बोल नहीं सकता। टप्पू अच्छा देख नहीं सकता। अप्पू सच सुन नहीं सकता। इन लोगों को एनडीए सरकार के किए गए विकास दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसलिए, ये दुष्प्रचार करने में जुटे हैं। इस पर अब अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
You may also like

ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

राजा का बेटा राजा बनेगा तो तो मिट जाएगा लोकतंत्र का अस्तित्व : जयराम

16 सालˈ के छात्र के प्यार में पागल हुई क्लास टीचर फ़िर हुआ कुछ ऐसा की कोर्ट पहुँच गया मामला…﹒

शादी मेंˈ नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी﹒

अगर आपकेˈ घर में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒




