यूट्यूब अब खुद को अपग्रेड करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यूट्यूब आने वाले कुछ समय में ऐसे बदलाव करने वाला है, जो आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। अब कंपनी का यही टारगेट है कि लोग यूट्यूब टीवी ज्यादा देर तक देखें। ये ना सिर्फ दर्शकों को स्मूथ एक्सपीरियंस देंगे, बल्कि यूट्यूबर्स की कमाई में भी वृद्धि करेंगे। कई बार यूट्यूबर अच्छी क्वालिटी के वीडियो नहीं बना पाते हैं, ताजा अपडेट AI की मदद से ऐसे वीडियोज की क्वालिटी को बेहतर करने का काम करेंगे। इसके अलावा, थंबनेल भी अब साइज में बड़े हो सकते हैं, इनकी साइज 50 MB तक जा सकती है। कुल मिलाकर चार मुख्य बदलाव किए हैं, चलिए इनके बारे में जान लेते हैं।
थंबनेल की फाइल साइज बढ़ीयूट्यूबर पर थंबनेल की फाइल साइज 2 MB से बढ़कर 50 MB हो गई है। इससे 4K थंबनेल आ सकेंगे। कुछ क्रिएटर को बड़े वीडियो अपलोड करने की टेस्टिंग मिल रही है। इससे हाई क्वालिटी वीडियो टीवी पर बेहतर दिखेंगे। ये बदलाव दर्शकों को आकर्षित करेंगे। यह जानकारी यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दी है।
वीडियो में QR कोड दिखेंगेअब वीडियो में क्यूआर कोड दिखेंगे। क्रिएटर अपने प्रोडक्ट को वीडियो से जोड़ सकते हैं। दर्शक फोन से कोड स्कैन करके सीधे प्रोडक्ट पेज पर जाएंगे। इससे खरीदारी आसानं हो जाएगी। पिछले साल शॉपिंग से जुड़े कंटेंट को 35 अरब घंटे देखा गया। इससे क्रिएटर भी अच्छा पैसा कमा सकेंगे।
खराब क्वालिटी के वीडियो AI सुधार देगायूट्यूब AI का इस्तेमाल करके कम क्वालिटी वाले वीडियो को फुल एचडी में बदल रहा है। भविष्य में 4K तक सपोर्ट आएगा। हालांकि, इसमें क्रिएटर का कंट्रोल बना रहेगा, असल फाइल सेफ रहेगी। दर्शक चाहें तो पुरानी क्वालिटी में देख सकते हैं।
इमर्सिव प्रीव्यू का फीचर आएगावीडियो देखते समय इमर्सिव प्रीव्यू आएगा। इससे वीडियो बदलना आसान हो जाएगा। सर्च में सुधार हुआ है। अगर क्रिएटर के चैनल पेज से सर्च करेंगे, तो उसी चैनल के वीडियो ऊपर दिखेंगे। पूरे यूट्यूब के नहीं। इससे सही कंटेंट जल्दी मिलेगा।
दर्शकों और क्रिएटर्स का फायदाये सारे बदलाव इसलिए किए जा रहे हैं ताकि यूट्यूब को टीवी का बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जा सके। शॉपिंग, क्वालिटी और सर्च में सुधार से दर्शक भी आसानी से सही कंटेंट तक जा सकेंगे। क्रिएटर की कमाई का बढ़ना भी तय है। कंपनी को उम्मीद है कि इन बदलावों से लोग घर में यूट्यूब को पहली पसंद बनाएंगे। ये अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेंगे।
थंबनेल की फाइल साइज बढ़ीयूट्यूबर पर थंबनेल की फाइल साइज 2 MB से बढ़कर 50 MB हो गई है। इससे 4K थंबनेल आ सकेंगे। कुछ क्रिएटर को बड़े वीडियो अपलोड करने की टेस्टिंग मिल रही है। इससे हाई क्वालिटी वीडियो टीवी पर बेहतर दिखेंगे। ये बदलाव दर्शकों को आकर्षित करेंगे। यह जानकारी यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दी है।
The number of @youtube channels earning six figures or more in revenue from TV is up 45% year over year.
— Neal Mohan (@nealmohan) October 29, 2025
Excited to announce new updates to help @youtubecreators get even more out of our fastest-growing screen:
⬆️ An increased thumbnail file size limit (from 2MB to 50MB) so you… pic.twitter.com/5W6UbAyLbn
वीडियो में QR कोड दिखेंगेअब वीडियो में क्यूआर कोड दिखेंगे। क्रिएटर अपने प्रोडक्ट को वीडियो से जोड़ सकते हैं। दर्शक फोन से कोड स्कैन करके सीधे प्रोडक्ट पेज पर जाएंगे। इससे खरीदारी आसानं हो जाएगी। पिछले साल शॉपिंग से जुड़े कंटेंट को 35 अरब घंटे देखा गया। इससे क्रिएटर भी अच्छा पैसा कमा सकेंगे।
खराब क्वालिटी के वीडियो AI सुधार देगायूट्यूब AI का इस्तेमाल करके कम क्वालिटी वाले वीडियो को फुल एचडी में बदल रहा है। भविष्य में 4K तक सपोर्ट आएगा। हालांकि, इसमें क्रिएटर का कंट्रोल बना रहेगा, असल फाइल सेफ रहेगी। दर्शक चाहें तो पुरानी क्वालिटी में देख सकते हैं।
इमर्सिव प्रीव्यू का फीचर आएगावीडियो देखते समय इमर्सिव प्रीव्यू आएगा। इससे वीडियो बदलना आसान हो जाएगा। सर्च में सुधार हुआ है। अगर क्रिएटर के चैनल पेज से सर्च करेंगे, तो उसी चैनल के वीडियो ऊपर दिखेंगे। पूरे यूट्यूब के नहीं। इससे सही कंटेंट जल्दी मिलेगा।
दर्शकों और क्रिएटर्स का फायदाये सारे बदलाव इसलिए किए जा रहे हैं ताकि यूट्यूब को टीवी का बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जा सके। शॉपिंग, क्वालिटी और सर्च में सुधार से दर्शक भी आसानी से सही कंटेंट तक जा सकेंगे। क्रिएटर की कमाई का बढ़ना भी तय है। कंपनी को उम्मीद है कि इन बदलावों से लोग घर में यूट्यूब को पहली पसंद बनाएंगे। ये अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेंगे।
You may also like

Ind vs SA Final: इस बार मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन, जानें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब होगा महिला विश्व कप फाइनल

फिर निरहुआ, कंगना क्या हैं? खेसारी लाल यादव को नचनिया कहने पर लालू की बेटी रोहिणी ने पूछा सियासी सवाल, जानें

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी : पीएम मोदी ने 150वीं जयंती पर स्मारक सिक्का अनावरण किया

किसानों की पहल पर 'जीवन विद्या सम्मेलन' का आगाज

बच्चों के मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की नियमित करें जांच : उपायुक्त




