सूरज मौर्या, अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की ऑफीशियल बेवसाइट को साइबर हैकरों ने हैक कर लिया। हैकरों ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक करने के बाद उसमें से वाइस चांसलर की फोटो और नाम को हटा दिया और हैकर ने बेवसाइट पर अपना लोगो लगा दिया।हैकरों ने वाइस चांसलर के नाम की जगह पर (HACKED BY Z-BL4X-H4T TEAM) लिखकर छोड़ दिया। जैसे ही यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी। यूनिवर्सिटी की आईटी टीम भी इसकी जांच में जुट गई है। वहीं यूनिवर्सिटी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। शनिवार शाम को हैकिंगशनिवार की शाम को हैकर ने अलीगढ़ की यूनिवर्सिटी की बेवसाइट कर ली है।वही हैकिंग की जानकारी होने पर यूनिवर्सिटी की आईटी टीम इसे रिकवर करने में लगी हुई है, वहीं यह जानकारी जुटाई जा रही है कि आरोपियों ने अब तक यूनिवर्सिटी का कितना डेटा चोरी किया है। लेकिन देर शाम तक यूनिवर्सिटी इसकी जानकारी नहीं जुटा पाया है। वहीं, राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं और प्रवेश का दौर शुरू है। इस घटना को लेकर छात्र छात्राओं में डर का माहौल है। छात्र-छात्राओं को आ रहे कॉलवहीं, यह जानकारी भी निकलकर सामने आ रही है कि राजा महेंद्र प्रताप यूनिसर्विटी की वेबसाइट हैक होने के बाद छात्र छात्राओं को अनजान नंबरों से कॉल भी आ रहे हैं। इसमें उनसे नंबर बढ़ाने के नाम पर रुपये की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मैसेज करने वाला व्यक्ति फेल विद्यार्थियों को पास कराने का दावा कर रहा है। इसके साथ ही प्रति एक अंक बढ़ाने के लिए 200 रुपये की मांग की जा रही है। वीसी ने दी जानकारीइस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर एनबी सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय की वेबवाइट को हैक किया गया है। हैकरों ने प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ की है। कुलपति का नाम हटाकर अपना नाम डाला है। अलीगढ़ पुलिस के साइबर विभाग में इसकी शिकायत कर दी गई है और यूनिवर्सिटी की आईटी टीम भी वेबसाइट को रिकवर करने में लगी है।
You may also like
हरदोई में बच्ची के शरीर पर उभरे ईश्वरीय नाम, रहस्य बना हुआ है
कानपुर के ड्राइवर की मजेदार कहानी ने किया सबको हंसने पर मजबूर
टाइटैनिक के लापता यात्रियों का रहस्य: नई तस्वीरों से खुलासा
15 मई के दिन बना महालक्ष्मी योग इन 3 राशियों पर होगी ख़ास कृपा, मिलेगा सभी देवताओं का आशीर्वाद
दिल्ली पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया, लूटपाट के मामले में चौंकाने वाली कहानी