ललितपुर: उत्तर प्रदेश कीललितपुर जेल में गुरुवार को डीआईजी जेल, डीएम और एसपी ने छापेमारी कर बागपत के कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका के पास से कीपैड वाला मोबाइल फोन बरामद किया है। बंदी के पास मोबाइल फोन मिलने के बाद कारागार मुख्यालय ने जेलर जीवन सिंह, डिप्टी जेलर प्रिंस बाबू और जेल वार्डर आकाश कुशवाहा को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जांच में लापरवाही बरतने के पाए गए आरोपित
दरअसल, बागपत के भड़ल स्थित सीबीएसएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर से कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका ने दो दिन पहले फोन कर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद पीड़ित ने दोघट थाने में तहरीर दी।
बागपत पुलिस की सूचना पर गुरुवार को ललितपुर जेल में छापेमारी की गई। छापेमारी में बंदी ज्ञानेंद्र ढाका के कपड़ों से की पैड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके बाद मामले की जांच डीआईजी जेल, कानपुर परिक्षेत्र से करवाई गई।
जांच में लापरवाही बरतने के पाए गए आरोपित
दरअसल, बागपत के भड़ल स्थित सीबीएसएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर से कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका ने दो दिन पहले फोन कर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद पीड़ित ने दोघट थाने में तहरीर दी।
बागपत पुलिस की सूचना पर गुरुवार को ललितपुर जेल में छापेमारी की गई। छापेमारी में बंदी ज्ञानेंद्र ढाका के कपड़ों से की पैड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके बाद मामले की जांच डीआईजी जेल, कानपुर परिक्षेत्र से करवाई गई।
You may also like

लव, रिवेंज और फेक ईमेल्स... दिल टूटा तो 30 साल की साइबर एक्सपर्ट बनी क्रिमिनल, कर्नाटक से गुजरात पुलिस तक चकराई

मैं भू माफिया होता तो लखनऊ में कोठी होती... 50 साल की सियासत पर लगे इल्जाम पर आजम खां

राजस्थान : अलवर के लक्ष्मणगढ़ के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा; एक की मौत, तीन घायल

PAK vs SA: Quinton de Kock ने पाकिस्तान की धरती पर मचाया कहर, एबी डी विलियर्स-क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

एमपी में पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी का असर राजगढ़ में सबसे कम




