नई दिल्ली : भारत ने अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में हरा दिया। चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला था। केएल राहुल के अर्धशतक से टीम ने 5वें दिन पहले सेशन में मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत को 7 विकेट से जीत मिली। इसके साथ ही टीम ने 2 मैचों की सीरीज के 2-0 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में अजेय क्रम 27 मैचों तक पहुंच गया।
यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा थी। टूर्नामेंट की बात करें तो यह भारत की सात मैचों में चौथी जीत है। इससे भारत के 61.9 प्रतिशत पॉइंट हो गया है। भारत तीसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं, वेस्टइंडीज इस WTC चक्र में अभी तक खाता नहीं खोल पाई है। उसने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं और सभी में हार झेलनी पड़ी है। भारत ने इस WTC चक्र में इंग्लैंड दौरे पर दो मैचों में हार मिली थी। टीम का एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल:
टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत पॉइंट के साथ टॉप पर है। उन्होंने अपने तीनों मैच जीते हैं। श्रीलंका 66.67 प्रतिशत पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। उन्होंने अभी तक सिर्फ दो मैच खेले हैं। इंग्लैंड पांच मैच खेलने के बाद 43.33 प्रतिशत पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है। अगले महीने उसे ऑस्ट्रेलिाय दौरे पर एशेज सीरीज खेलना है। बांग्लादेश 16.67 प्रतिशत पॉइंट के साथ अगले स्थान पर है। उन्होंने दो मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड ने इस चक्र में अभी तक कोई मुकाबला नहीं खेला है। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबला जारी है।
यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा थी। टूर्नामेंट की बात करें तो यह भारत की सात मैचों में चौथी जीत है। इससे भारत के 61.9 प्रतिशत पॉइंट हो गया है। भारत तीसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं, वेस्टइंडीज इस WTC चक्र में अभी तक खाता नहीं खोल पाई है। उसने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं और सभी में हार झेलनी पड़ी है। भारत ने इस WTC चक्र में इंग्लैंड दौरे पर दो मैचों में हार मिली थी। टीम का एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल:
टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत पॉइंट के साथ टॉप पर है। उन्होंने अपने तीनों मैच जीते हैं। श्रीलंका 66.67 प्रतिशत पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। उन्होंने अभी तक सिर्फ दो मैच खेले हैं। इंग्लैंड पांच मैच खेलने के बाद 43.33 प्रतिशत पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है। अगले महीने उसे ऑस्ट्रेलिाय दौरे पर एशेज सीरीज खेलना है। बांग्लादेश 16.67 प्रतिशत पॉइंट के साथ अगले स्थान पर है। उन्होंने दो मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड ने इस चक्र में अभी तक कोई मुकाबला नहीं खेला है। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबला जारी है।
You may also like
यूपी: कृषि विकास को नई दिशा, एसएलएससी की बैठक में 195 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर
जैसलमेर में चलती एसी बस में भीषण आग, 15 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
पीएम मोदी के साथ संवाद ने बढ़ाया किसान का हौसला, 'गोकुल मिशन' से 2 करोड़ की सब्सिडी से फल-फूल रहा फार्म
फैक्ट्री में भीषण आग, 9 लोगों की मौत-खाली कराया गया इलाका
अयोध्या में भी बनेगा NSG ब्लैक कैट कमांडो का हब, SOTC तोड़ेगा आतंकवादियों की कमर