नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने अपने जीवन में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। क्रिकेट के मैदान पर आज भी उनका कोई तोड़ नहीं है। इसी बीच उन्होंने अपने करियर में एक और उपलब्धी को चोड़ लिया है। मंगलवार को उन्होंने डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ड्रोन पायलट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह सर्टिफिकेशन उन्हें गरुड़ एयरोस्पेस से मिला है, जिसके वे खुद ब्रांड एंबेसडर और निवेशक हैं। धोनी अब आधिकारिक तौर पर ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस प्राप्त कर चुके हैं।
धोनी ने खुद साझा की खुशी
मशीनों और नई तकनीकों के प्रति अपने लगाव के लिए जाने जाने वाले धोनी ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी साझा की। उन्होंने लिखा, 'खुशी है कि मैंने गरुड़ एयरोस्पेस के साथ अपना डीजीसीए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम पूरा कर लिया है।' गरुड़ एयरोस्पेस एक डीजीसीए-मान्यता प्राप्त संस्था है, जिसने अब तक 2,500 से अधिक लोगों को ड्रोन पायलट बनने की ट्रेनिंग दी है।
गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक और सीईओ, अग्निश्वर जयप्रकाश, धोनी की इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उनके ब्रांड एंबेसडर का खुद ट्रेनिंग लेकर पायलट बनना उनकी कंपनी के लिए बहुत बड़ी बात है। जयप्रकाश ने धोनी की एकाग्रता की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत जल्दी सब कुछ सीख लिया।
क्रिकेट से इतर भी धोनी की बड़ी उपलब्धियां
धोनी सिर्फ क्रिकेट के मैदान तक ही सीमित नहीं रहे हैं। वह कई अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। बता दें कि एमएस धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। उन्हें 2011 में भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद रैंक दिया गया था। बात करें क्रिकेट करियर के बारे में तो, उन्होंने अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर में 17,266 रन बनाए और विकेटकीपर के तौर पर 829 बार बल्लेबाजों को आउट किया। एमएस धोनी आज भी आईपीएल खेलते हैं और एक IPL लीजेंड हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पांच आईपीएल खिताब जीतकर लीग के सबसे सफल और लंबे समय तक सक्रिय रहने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।
धोनी ने खुद साझा की खुशी
मशीनों और नई तकनीकों के प्रति अपने लगाव के लिए जाने जाने वाले धोनी ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी साझा की। उन्होंने लिखा, 'खुशी है कि मैंने गरुड़ एयरोस्पेस के साथ अपना डीजीसीए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम पूरा कर लिया है।' गरुड़ एयरोस्पेस एक डीजीसीए-मान्यता प्राप्त संस्था है, जिसने अब तक 2,500 से अधिक लोगों को ड्रोन पायलट बनने की ट्रेनिंग दी है।
गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक और सीईओ, अग्निश्वर जयप्रकाश, धोनी की इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उनके ब्रांड एंबेसडर का खुद ट्रेनिंग लेकर पायलट बनना उनकी कंपनी के लिए बहुत बड़ी बात है। जयप्रकाश ने धोनी की एकाग्रता की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत जल्दी सब कुछ सीख लिया।
क्रिकेट से इतर भी धोनी की बड़ी उपलब्धियां
धोनी सिर्फ क्रिकेट के मैदान तक ही सीमित नहीं रहे हैं। वह कई अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। बता दें कि एमएस धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। उन्हें 2011 में भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद रैंक दिया गया था। बात करें क्रिकेट करियर के बारे में तो, उन्होंने अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर में 17,266 रन बनाए और विकेटकीपर के तौर पर 829 बार बल्लेबाजों को आउट किया। एमएस धोनी आज भी आईपीएल खेलते हैं और एक IPL लीजेंड हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पांच आईपीएल खिताब जीतकर लीग के सबसे सफल और लंबे समय तक सक्रिय रहने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री क्यों आ रहे हैं भारत, अफ़ग़ानिस्तान के मीडिया में ऐसी चर्चा
Diwali: छह दिनों तक मनाया जाएगा दीपों का त्योहार, धरतेरस पर बन रहे हैं ये योग
Karva Chauth 2025: इस साल करवा चौथल पर बन रहा है अशुभ योग, विवाहित महिलाऐं इस दौरान पूजा-पाठ करने से बचें
भारत में सस्ते डेटा की क्रांति: PM मोदी का IMC 2025 में उद्घाटन
पवन सिंह विवाद पर दोस्त का खुला समर्थन, कहा- 'यह राजनीतिक साजिश है'