नई दिल्लीः पल्यूशन के 13 हॉट स्पॉट में शामिल द्वारका में लगाए गए मिस्ट स्प्रे पीक पल्यूशन में बंद पडे हैं। गर्मियों में यह मिस्ट स्प्रे रोज चल रहे थे। लोगों के अनुसार, मिस्ट स्प्रे बीते पंद्रह दिन में महज एक बार ही चले है, वह भी कुछ समय के लिए। दिल्ली में बिजली के पोलों पर मिस्ट स्प्रे लगाने के पायलट प्रोजक्ट की शुरूआत द्वारका से ही हुई थी। यहां डीडीए ने इन मिस्ट स्प्रे को लगाया था। इसके काफी अच्छे रिजल्ट मिले थे।
पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में कमी आई थी। इसके बाद इसे एनडीएमसी समेत सभी हॉटस्पॉट पर लगाने की शुरूआत हुई लेकिन अब पीक पल्यूशन के समय द्वारका
स्प्रे में लगे मिस्ट स्प्रे बंद हैं। रुवार को NBT के रिपोर्टर्स ने पायलट प्रोजक्ट के तहत लगे मिस्ट स्प्रे का जायजा लिया। सुबह करीब 11 से एक बजे तक एक भी मिस्ट स्प्रे चलता नहीं दिखा।
काम की वजह से हैं कुछ बंदडीडीए स्पोक्सपर्सन के अनुसार द्वारका में लगे सभी मिस्ट स्प्रे सिस्टम काम कर रहे हैं। इस समय चरणबद्ध तरीके से सभी नोजल की ऊंचाई को 5 मीटर से बढ़ाकर 7 करने का काम चल रहा है। इस दौरान सिर्फ 1500 मीटर के करीब के स्ट्रेच को उक्त दिन बंद किया जाता है जिसके नोजल ऊपर किए जाते हैं। अन्य सभी मिस्ट स्प्रे काम करते हैं। अभी यह काम रोड नंबर 224 पर किया जा रहा है।
बेघरों के लिए 15 से लागू होगा विंटर एक्शन प्लानदिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ ही सरकार ने बेघरों के लिए विंटर एक्शन प्लान लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, 15 नवंबर से यह प्लान लागू किया जाएगा। राजधानी के विभिन्न इलाकों में 447 स्थायी और ऐप से 24 अस्थायी शेल्टर होम तैयार किए जा रहे हैं, जहां बेघरों के रहने, ठंड से बचाव और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था होगी।
पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में कमी आई थी। इसके बाद इसे एनडीएमसी समेत सभी हॉटस्पॉट पर लगाने की शुरूआत हुई लेकिन अब पीक पल्यूशन के समय द्वारका
स्प्रे में लगे मिस्ट स्प्रे बंद हैं। रुवार को NBT के रिपोर्टर्स ने पायलट प्रोजक्ट के तहत लगे मिस्ट स्प्रे का जायजा लिया। सुबह करीब 11 से एक बजे तक एक भी मिस्ट स्प्रे चलता नहीं दिखा।
काम की वजह से हैं कुछ बंदडीडीए स्पोक्सपर्सन के अनुसार द्वारका में लगे सभी मिस्ट स्प्रे सिस्टम काम कर रहे हैं। इस समय चरणबद्ध तरीके से सभी नोजल की ऊंचाई को 5 मीटर से बढ़ाकर 7 करने का काम चल रहा है। इस दौरान सिर्फ 1500 मीटर के करीब के स्ट्रेच को उक्त दिन बंद किया जाता है जिसके नोजल ऊपर किए जाते हैं। अन्य सभी मिस्ट स्प्रे काम करते हैं। अभी यह काम रोड नंबर 224 पर किया जा रहा है।
बेघरों के लिए 15 से लागू होगा विंटर एक्शन प्लानदिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ ही सरकार ने बेघरों के लिए विंटर एक्शन प्लान लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, 15 नवंबर से यह प्लान लागू किया जाएगा। राजधानी के विभिन्न इलाकों में 447 स्थायी और ऐप से 24 अस्थायी शेल्टर होम तैयार किए जा रहे हैं, जहां बेघरों के रहने, ठंड से बचाव और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था होगी।
You may also like

कमिश्नर कार्यालय में किया गया वंदे मातरम का सामूहिक गायन

भारत-न्यूजीलैंड एफटीए बातचीत का चौथा राउंड निवेश के अवसरों पर रहा केंद्रित : पीयूष गोयल

न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर आए... आजम खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

SM Trends: 7 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, मिडकैप में हुई खरीदारी




