138 करोड़ के घर में रहते हैं स्टार्क

मिचेल स्टार्क 24 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी करीब 138 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं। उन्होंने 2023 यह घर न्यू साउथ वेल्स के टेरी हिल्स में लिया था। पिछले साल इस कपल ने अपने पुराने घर को लगभग 46 करोड़ में बेचा था। इसके अलावा उनकी कई और प्रॉपटी भी हैं।
स्टार्क के पास लग्जरी कार कलेक्शन
मिचेल स्टार्क के पास कई लग्जरी कार भी हैं। इसमें लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवीओ, एक जगुआर एफ-टाइप, ऑडी एसक्यू 7 और मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास भी शामिल हैं। इन चारों कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।
नेटवर्थ 200 करोड़ से ज्यादा

रिपोर्ट्स की मानें तो मिचेल स्टार्क की नेटवर्थ करीब 208 करोड़ रुपये है। स्टार्क को 2024 आईपीएल में खेलने के लिए करीब 25 करोड़ रुपये मिले थे। वह तब आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें हर साल करीब 12 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देती है।
मिचेल स्टार्क का करियर

मिचेल स्टार्क ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। 100 टेस्ट में उनके नाम 402 विकेट हैं। 127 वनडे में उन्होंने 244 बल्लेबाजों का शिकार किया है। वहीं 65 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 79 विकेट हैं।
स्टार्क की पत्नी भी क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली भी क्रिकेटर हैं। वह ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान भी हैं। हीली ने 10 टेस्ट, 115 वनडे और 162 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। एलिसा के चाता इयान हीली दिग्गज विकेटकीपर रह चुके हैं।
You may also like
OG के ओमी भाऊ को देख दीवानी हुई इंटरनेट की जनता, इमरान हाशमी का विलेन अवतार देख फैंस पीट रहे हैं ताली
सांसद पति संग प्रेग्नेंसी में मस्ती करती दिखीं परिणीति, ऑफशोल्डर ड्रेस पहन दिखाई प्यारी- सी मुस्कान
8वां वेतन आयोग: खत्म होंगे ये भत्ते, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी पर क्या पड़ेगा असर?
Opinion: कुनिका सदानंद 'बिग बॉस' में रच रहीं अपनी ही महाभारत, बना ली हैं 2 कठपुतलियां और खुद 'खान साहब' की फेवरेट
Apple AirPods Pro 3rd Gen : सस्ते में मिल रहा है हाई-टेक ऑडियो एक्सपीरियंस