तेलुगू इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और पद्मश्री अल्लू रामलिंगैया की बीवी और एक्टर अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम का निधन हो गया था। उन्होंने 94 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी। अब अल्लू-कोनिडेला परिवार उनकी प्रार्थना सभा के लिए एकत्र हुआ। राम चरण से लेकर चिरंजीवी, पवन कल्याण ने भी शिरकत की। अल्लू अरविंद की प्रोडक्शन कंपनी गीता आर्ट्स के सोशल मीडिया हैंडल ने प्रेयर मीट की फोटोज शेयर की हैं।
अल्लू कनकरत्न की फोटो फ्रेम के साथ परिवार के सभी सदस्यों ने पोज दिया। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'अल्लू कनकरत्नम गारू को स्नेहपूर्वक याद कर रहा हूं... उनकी आत्मा, दयालुता और प्यार हमारे साथ जीवित है।'
घरवालों ने अल्लू कनकरत्नम की तस्वीर संग दिया पोज
एक्टर चिरंजीवी, राम चरण और एक्टर-राजनेता पवन कल्याण व परिवार के अन्य सदस्यों वाली एक फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आज जब हमने अल्लू कनकरत्नम गारू के पेद्दा कर्म का पालन किया तो हमने हर प्रार्थना और साथ के हर पल में उनकी मौजूदगी को महसूस किया। परिवार और प्रियजनों से घिरे हुए, हमने उनके प्यार, ज्ञान और उनके मूल्यों को याद किया, जो उन्होंने हमारे अंदर डाले हैं। उनका आशीर्वाद और यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी।'
चचेरे भाई हैं राम चरण और अल्लू अर्जुन
एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राम चरण, चिरंजीवी, पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन पेद्दा कर्म में आए लोगों का हालचाल पूछ रहे हैं। बता दें कि राम चरण और अल्लू अर्जुन चचेरे भाई हैं। चिरंजीवी की बीवी और राम चरण की मां सुरेखा, अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद की बहन हैं। इस तरह से वे तेलुगू सिनेमा के खास अल्लू-कोनिडेला परिवार का हिस्सा बन जाते हैं।
अल्लू कनकरत्न की फोटो फ्रेम के साथ परिवार के सभी सदस्यों ने पोज दिया। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'अल्लू कनकरत्नम गारू को स्नेहपूर्वक याद कर रहा हूं... उनकी आत्मा, दयालुता और प्यार हमारे साथ जीवित है।'
Fondly remembering Sri Allu Kanakaratnam Garu 🙏
— Geetha Arts (@GeethaArts) September 8, 2025
Her spirit, kindness, and love continue to live on with us. pic.twitter.com/Nrr8gx3QXQ
घरवालों ने अल्लू कनकरत्नम की तस्वीर संग दिया पोज
Today, as we observed the Pedda Karma of Sri “Allu Kanakaratnam” garu, we felt her presence in every prayer and every moment of togetherness.
— Geetha Arts (@GeethaArts) September 8, 2025
Surrounded by family and loved ones, we remembered her love, wisdom, and the values she instilled in us.
Her blessings and memories… pic.twitter.com/g8D8QNzppx
एक्टर चिरंजीवी, राम चरण और एक्टर-राजनेता पवन कल्याण व परिवार के अन्य सदस्यों वाली एक फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आज जब हमने अल्लू कनकरत्नम गारू के पेद्दा कर्म का पालन किया तो हमने हर प्रार्थना और साथ के हर पल में उनकी मौजूदगी को महसूस किया। परिवार और प्रियजनों से घिरे हुए, हमने उनके प्यार, ज्ञान और उनके मूल्यों को याद किया, जो उन्होंने हमारे अंदर डाले हैं। उनका आशीर्वाद और यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी।'
चचेरे भाई हैं राम चरण और अल्लू अर्जुन
एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राम चरण, चिरंजीवी, पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन पेद्दा कर्म में आए लोगों का हालचाल पूछ रहे हैं। बता दें कि राम चरण और अल्लू अर्जुन चचेरे भाई हैं। चिरंजीवी की बीवी और राम चरण की मां सुरेखा, अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद की बहन हैं। इस तरह से वे तेलुगू सिनेमा के खास अल्लू-कोनिडेला परिवार का हिस्सा बन जाते हैं।
You may also like
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल
iPhone 17 Air Price in India: लॉन्च हुआ 'पतला' आईफोन, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स