अहमदाबाद के रानीप इलाके में गुरुवार दोपहर ज्वैलरी की दुकान पर ऐसा नजारा देखने को मिला जैसे किसी फिल्म का सीन हो। एक महिला चहरा ढंके ग्राहक बनकर दुकान में आई, मुस्कुराते हुए गहने देखने लगी। किसी आम कस्टमर की तरह वो भी गहनों का दाम पूछने लगी।
कभी इस गहने का, कभी उस गहने का..सुनार ने भी उसे गहने देखने दिए और एक तरफ हो गया। लेकिन किसे पता था कि उसके हाथ में चमकती चूड़ियों के साथ कुछ और भी था। कुछ ही पल में महिला ने लाल मिर्च पाउडर ज्वैलर की आंखों में फेंका.. जिससे वह दुकान लूट सके। लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।
थप्पड़ों की बरसातज्वैलर झुक गया और उसकी आंखों में पाउडर नहीं गया। फिर क्या था, ज्वैलर का गुस्सा फूट पड़ा। और उसने थप्पड़ों की बरसात शुरू की। एक थप्पड़, दो थप्पड़, तीन थप्पड़...फिर तो गिनती बढ़ती गई लेकिन ज्वैलर का हाथ नहीं रुका। और देखते ही देखते उसे दुकान से बाहर धकेल दिया गया। यह पूरा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया और पूरा वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया।
ज्वैलर ने शिकायत दर्ज करने से किया मनापुलिस के अनुसार यह घटना रानीप सब्जी मंडी के पास की एक ज्वैलरी की दुकान में हुई। रानीप पुलिस इंस्पेक्टर केतन व्यास ने बताया कि उन्होंने ज्वैलर को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।
महिला की तलाशअब पुलिस उस लुटेरी महिला की तलाश में है और यह जांच कर रही है कि कहीं उसने पहले भी चोरी या इस तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
कभी इस गहने का, कभी उस गहने का..सुनार ने भी उसे गहने देखने दिए और एक तरफ हो गया। लेकिन किसे पता था कि उसके हाथ में चमकती चूड़ियों के साथ कुछ और भी था। कुछ ही पल में महिला ने लाल मिर्च पाउडर ज्वैलर की आंखों में फेंका.. जिससे वह दुकान लूट सके। लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।
थप्पड़ों की बरसातज्वैलर झुक गया और उसकी आंखों में पाउडर नहीं गया। फिर क्या था, ज्वैलर का गुस्सा फूट पड़ा। और उसने थप्पड़ों की बरसात शुरू की। एक थप्पड़, दो थप्पड़, तीन थप्पड़...फिर तो गिनती बढ़ती गई लेकिन ज्वैलर का हाथ नहीं रुका। और देखते ही देखते उसे दुकान से बाहर धकेल दिया गया। यह पूरा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया और पूरा वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया।
ज्वैलर ने शिकायत दर्ज करने से किया मनापुलिस के अनुसार यह घटना रानीप सब्जी मंडी के पास की एक ज्वैलरी की दुकान में हुई। रानीप पुलिस इंस्पेक्टर केतन व्यास ने बताया कि उन्होंने ज्वैलर को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।
महिला की तलाशअब पुलिस उस लुटेरी महिला की तलाश में है और यह जांच कर रही है कि कहीं उसने पहले भी चोरी या इस तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
You may also like

जिन्हें कचराˈ समझकर फेंक देते हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये﹒

1 मिनटˈ में पेट से सारी गैस निकल जाएगी बाहर, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया पेट फूलने पर तुरंत कर लें ये काम﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 8 नवंबर 2025 :आज गणेश चतुर्थी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

लखनऊ में बेटी ने मां को नींद की गोलियां देकर इंस्टाग्राम पर लड़के से की बात

नकली मैन्युफैक्चरिंग के मामले में एक गिरफ्तार, तीस लाख का नकली घी समेत अन्य सामान बरामद




