Next Story
Newszop

कम बजट नहीं करेगा परेशान, अमेरिका में पढ़ना आसान, इन 5 शहरों में होती है सबसे सस्ती पढ़ाई

Send Push
Best US Cities: अमेरिका हर साल हजारों भारतीय छात्रों को अपने यहां पढ़ने की इजाजत देता है। यहां दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं, जहां के ग्रेजुएट्स की डिमांड दुनियाभर में रहती है। हालांकि, अमेरिका में पढ़ना काफी ज्यादा महंगा है, क्योंकि ट्यूशन फीस लाखों रुपये में है। इसी तरह से रहने-खाने का खर्च भी काफी अधिक है। इस वजह से बहुत से छात्र अमेरिका में पढ़ने का प्लान ड्रॉप कर देते हैं। ऐसे में आइए आज हम आपको उन 5 अमेरिकी शहरों के बारे में बताते हैं, जहां पढ़ने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। यहां ना सिर्फ ट्यूशन फीस कम है, बल्कि रहने-खाने का खर्च भी किफायती है।
सैन डिएगो (कैलिफोर्निया) image

सैन डिएगो सिर्फ एक खूबसूरत तटीय शहर ही नहीं है, बल्कि भारतीय स्टूडेंट्स के लिए सबसे बजट फ्रेंडली शहरों में से एक भी है। यहां ट्यूशन फीस और रहने-खाने का खर्च भी कम है। सैन डिएगो में औसतन ट्यूशन फीस 12.23 लाख रुपये है, जबकि रहने-खाने का एक महीने का खर्च 1.2 लाख से 2 लाख रुपये के बीच है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-सैन डिएगो, सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी और एशफॉर्ड यूनिवर्सिटी जैसे टॉप संस्थान यहां हैं। (Pexels)


बाल्टीमोर (मैरीलैंड) image

मैरीलैंड राज्य का बाल्टीमोर शहर किफायती होने के साथ-साथ अकेडमिक रूप से भी काफी अच्छा है। ये भारतीय स्टूडेंट्स के लिए अच्छा शहर है, क्योंकि यहां उन्हें जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड और यूनिवर्सिटी ऑफ बाल्टीमोर जैसे टॉप संस्थानों में पढ़ने को मिलेगा। यहां औसतन सालाना ट्यूशन फीस 17 लाख रुपये है, जबकि रहने-खाने का मासिक खर्च 60 हजार से 1.5 लाख रुपये महीना है। (Pexels)


अटलांटा (जॉर्जिया) image

अटलांटा दुनियाभर में स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छा शहर है, जो काफी ज्यादा किफायती भी है। जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी, जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे टॉप संस्थान इसी शहर में हैं। यहां का जॉब मार्केट भी काफी अच्छा है, जिससे ग्रेजुएशन के बाद आसानी से स्टूडेंट्स को जॉब भी मिल जाती है। अटलांटा में औसतन ट्यूशन फीस 21.43 लाख रुपये है। रहने-खाने का एक महीने का खर्च 95 हजार से 1.7 लाख रुपये के बीच है। (Pexels)


फिलाडेल्फिया (पेंसिल्वेनिया) image

फिलाडेल्फिया को अक्सर 'यूनिवर्सिटी सिटी' कहा जाता है। ये शहर भारतीय छात्रों को किफायती दामों पर हाई-क्वालिटी एजुकेशन मुहैया कराता है। यहां पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी और टेम्पल यूनिवर्सिटी जैसे टॉप संस्थान मौजूद हैं। फिलाडेल्फिया में औसतन सालाना ट्यूशन फीस 23.64 लाख रुपये है, जबकि रहने-खाने का खर्च 60 हजार से 1 लाख रुपये के बीच है। (Pexels)


ह्यूस्टन (टेक्सास) image

ह्यूस्टन भारतीय छात्रों को कई तरह के अवसर प्रदान करता है। ये शहर काफी ज्यादा किफायती भी है। ह्यूस्टन में औसतन सालाना ट्यूशन फीस 23.57 लाख रुपये है, जबकि एक महीने के रहने-खाने का खर्च 80 हजार से 1.5 लाख रुपये महीने के बीच है। नॉर्थ अमेरिकन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन डाउनटाउन जैसे टॉप संस्थान यहां हैं, जहां हजारों विदेशी स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now