नई दिल्ली: अगले कुछ दिन प्रदूषण परेशान करेगा। बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण का यह डबल अटैक लोगों पर भारी पड़ सकता है। ठंड और प्रदूषण मिलकर लोगों की सेहत बिगाड़ सकता है। जानकारों के अनुसार, ठंड के साथ हवाओं में नमी बढ़ती है। इसकी वजह से प्रदूषण के कण देर तक हवा में ठहरे रहते हैं।
शुक्रवार को इतना रहा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई शुक्रवार को 322 रहा। सुबह 10 बजे यह 309 था। फरीदाबाद का एक्यूआई 204, गाजियाबाद का 314, ग्रेटर नोएडा का 284, गुरुग्राम का 253 और नोएडा का 306 रहा।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा प्रदूषण
दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाकों में आनंद विहार का एक्यूआई 355, बवाना का 384, बुराड़ी क्रॉसिंग का 356, चांदनी चौक का 351, आईटीओ का 357, जहांगीरपुरी का 358, पंजाबी बाग का 359, विवेक विहार का 357 और वजीरपुर का 355 रहा।
आगे और खराब हो सकती है राजधानी का हवा
पूर्वानुमान के अनुसार 8 से 10 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रह सकता है। शुक्रवार को हवाओं की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रही। शनिवार को यह 5 से 15 किलोमीटर तक, रविवार को यह 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे और सोमवार को 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।
पराली के मामले 500 के करीब
पराली जलाने के मामले बीते गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 50 प्रतिशत तक कम रहे। इसी वजह से पराली प्रदूषण भी पूर्वानुमान की तुलना में कम रहा। हालांकि अगले दो दिनों के दौरान पराली की राजधानी के प्रदूषण में हिस्सेदारी 30 से 32 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है।
शुक्रवार को इतना रहा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई शुक्रवार को 322 रहा। सुबह 10 बजे यह 309 था। फरीदाबाद का एक्यूआई 204, गाजियाबाद का 314, ग्रेटर नोएडा का 284, गुरुग्राम का 253 और नोएडा का 306 रहा।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा प्रदूषण
दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाकों में आनंद विहार का एक्यूआई 355, बवाना का 384, बुराड़ी क्रॉसिंग का 356, चांदनी चौक का 351, आईटीओ का 357, जहांगीरपुरी का 358, पंजाबी बाग का 359, विवेक विहार का 357 और वजीरपुर का 355 रहा।
आगे और खराब हो सकती है राजधानी का हवा
पूर्वानुमान के अनुसार 8 से 10 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रह सकता है। शुक्रवार को हवाओं की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रही। शनिवार को यह 5 से 15 किलोमीटर तक, रविवार को यह 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे और सोमवार को 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।
पराली के मामले 500 के करीब
पराली जलाने के मामले बीते गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 50 प्रतिशत तक कम रहे। इसी वजह से पराली प्रदूषण भी पूर्वानुमान की तुलना में कम रहा। हालांकि अगले दो दिनों के दौरान पराली की राजधानी के प्रदूषण में हिस्सेदारी 30 से 32 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है।
You may also like

'राहुल गांधी की दुकान बंद हो जाएगी', अमित शाह ने इशारों में महागठबंधन को दे दिया तगड़ा वाला संदेश, सियासी हलचल तेज

बिहार के अखाड़े में यूपी की कुश्ती क्यों लड़ रहे योगी और अखिलेश?

कूडो में MP का स्वर्णिम इतिहास! सूरत में 301 पदक जीतकर मध्य प्रदेश टीम ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

Rapido Bike Driver: भैया आप क्या कर रहे हैं... महिला के साथ गंदी हरकत करने वाले रैपिडो चालक को पुलिस ने सिखाया सबक, मामला दर्ज

Cancer Symptoms:ˈ सुबह उठते ही शरीर देता है कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज﹒




