भारतीय सिनेमा की दुनिया में जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का शनिवार 10 मई को मुंबई में निधन हो गया। अपने शानदार क्राफ्ट और क्रिएशन के कारण उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्हें 7 बार नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्होंने हिंदी, मराठी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब काम किया। उनकी मौत से इंडस्ट्री सदमे में है।मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ के निधन की पुष्टि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की, जिन्होंने दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें 'एक जादूगर बताया, जो पर्दे पर किरदारों को जीवंत कर देता था।' 'कुशल कलाकार खो दिया' 'सरदार' से की थी जर्नी की शुरुआतविक्रम गायकवाड़ ने 'सरदार' फिल्म के साथ सिनेमा की दुनिया में अपनी जर्नी शुरू की और हिंदी और मराठी सिनेमा की कुछ सबसे हिट फिल्मों में अपनी असाधारण मेकअप कला का प्रदर्शन किया। उनके प्रभावशाली कामों में 'पानीपत', 'बेल बॉटम', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'ब्लैकमेल', 'दंगल', 'पीके', 'सुपर 30', 'केदारनाथ', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' जैसी हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं, जिनमें मेकअप के जरिए किरदार को जीवंत किया था।
अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एकनाथ शिंदे ने X पर लिखा, 'विक्रम गायकवाड़ के निधन से हमने एक ऐसा कुशल कलाकार खो दिया है, जिसका भारतीय सिनेमा और रंगमंच में योगदान अतुलनीय है। मैं अपनी और शिवसेना पार्टी की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।' मौत के कारण का नहीं हुआ खुलासा महाराष्ट्र टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, विक्रम गायकवाड़ का अंतिम संस्कार 10 मई को शाम करीब 4:30 बजे मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किया गया।फिलहाल उनकी मौत के कारण का खुलासा नहीं किया गया है।रुपेरी पडद्यावर व्यक्तिरेखा जिवंत करणारा जादुगार हरपला!
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) May 10, 2025
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेते सुप्रसिद्ध रंगभूषाकार विक्रम गायकवाड यांचे आज दुःखद निधन झालं. त्यांच्या जाण्याने रंगभूषेतून पडद्यावर व्यक्तिरेखा जिवंत करणारा एक जादुगार आपल्यातून निघून गेला आहे.
रंगभूषाकार म्हणून 'सरदार' या…
You may also like
बेटी के नाम पर सिर्फ 5000 रुपये करें निवेश फिर शादी की उम्र तक मिलेगा 34 लाख. यहां देखें उसकी विवरण ˠ
भारत के सबसे अमीर किसानों की कहानी: मेहनत और सफलता की मिसाल
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, निवेशकों में चिंता
भगवान विष्णु के वराह अवतार की इस तरह करे पूजा, सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि
Aaj Ka Ank Jyotish 11 May 2025 : मूलांक 6 वालों के लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, परिवार का मिलेगा सहयोग, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल