भोपाल: भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के बीच, हैकर्स ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया। शनिवार को हुई इस घटना में, हैकर्स ने वेबसाइट पर 'यू हैव बीन हैक्ड पीएफए साइबर फोर्स' लिख दिया। साथ ही, उन्होंने 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस' का भी जिक्र किया। बीजेपी आईटी सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वेबसाइट को ठीक कर दिया। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि हैकर्स ने बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट को भी हैक करने की कोशिश की थी। 404 Error लिखा आ रहाशनिवार की सुबह, कुछ यूजर्स ने MP BJP की वेबसाइट पर एक पाकिस्तानी ऑपरेशन का नाम देखा। हालांकि, अब वेबसाइट पर 'भारतीय जनता पार्टी' और '404' लिखा हुआ आ रहा है। बीजेपी आईटी सेल को जैसे ही वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत इसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही किया रिस्टोरबीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सुबह वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि टीम ने जानकारी मिलते ही इसे रिस्टोर कर लिया। हालांकि, अग्रवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय वेबसाइट हैक होने की बात से इनकार किया है। वेबसाइट पर 'ट्राई अगेन 404' लिखा हुआ आ रहा था। अरबी भाषा से लिया ऑपरेशनहैक की गई वेबसाइट के होमपेज पर 'यू हैव बीन हैक्ड पीएफए साइबर फोर्स' लिखा हुआ था। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वेबसाइट को किसने हैक किया है। हैक की गई वेबसाइट पर 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस' का जिक्र प्रमुखता से किया गया था। यह ऑपरेशन अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है 'शीशे से बनी मजबूत दीवार'। इस ऑपरेशन के बारे में पाकिस्तान की तरफ से भी बयान आया था। नेशनल वेबसाइट को भी हैक करने की कोशिशबीजेपी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि वेबसाइट को 15 से 20 मिनट में रिस्टोर कर लिया गया। फिलहाल वेबसाइट खोलने पर ‘EROR’ दिख रहा है। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि हैकर्स ने MP के साथ ही बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट को भी हैक करने की कोशिश की थी। हालांकि, बीजेपी की तरफ से इसे लेकर अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
You may also like
महिला के हुएˈ जुड़वा बच्चे दोनों के पिता निकले अलग अलग मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
महंगा पड़ा फेसबुकˈ वाला प्यार जब दुकान के अंदर मचा हंगामा देखकर सब हुए दंग
Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी लिस्ट
बुढ़ापा रहेगा दूरˈ कोसों दूर चेहरे पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
102 साल केˈ बुजुर्ग ने गाजे-बाजे से निकाली अनोखी बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..