Next Story
Newszop

'बेवकूफी मत करो, समझदार बनो', डॉक्टर माधवी ने बताया आम खाने से बच्चे को नहीं लगते दस्त

Send Push

अगर आपको भी अपने बच्‍चे को आम खिलाने में हिचकिचाहट होती है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। इससे आपके मन के कई संशय दूर हो सकते हैं। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बच्‍चों को आम खिलाने को लेकर डॉक्‍टर माधवी ने क्‍या बताया है।

फोटो साभार: freepik


देखें वीडियो​

क्‍या आम से दस्‍त होते हैं image

वीडियो में डॉक्‍टर माधवी ने बताया कि उनके पास अक्‍सर माएं ये शिकायत लेकर आती हैं कि आम खिलाना बंद करने पर भी बच्‍चे के दस्‍त बंद नहीं हो रहे हैं, तो क्‍या आम खाने से दस्‍त लग सकते हैं? इस पर डॉक्‍टर ने कहा कि अप्रैल शुरू होते ही मौसम बदलने की वजह से बच्‍चों में पेट खराब होने के लक्षण बहुत सामने आते हैं।

फोटो साभार: freepik


क्‍या होती है प्रॉब्‍लम image

डॉक्‍टर ने कहा कि इस दौरान बच्‍चों को उल्‍टी-दस्‍त, पेट में मरोड़ उठना और पेट दर्द जैसी कई शिकायतें होती हैं। जो बच्‍चे आम खाते भी नहीं हैं या जो अभी बहुत छोटे हैं, उन्‍हें भी इस मौसम में दस्‍त लग सकते हैं। डॉक्‍टर का कहना है कि वायरल का आम से कोई संबंध नहीं है।

फोटो साभार: pexels


पेट को साफ करता है आम image

आम को लेकर डॉक्‍टर माधवी ने कहा कि आम में फाइबर होता है और इसके अंदर एक ऐसा एंजाइम होता है जो आंतों में पड़े हुए मल को साफ करने में मदद करता है। इस तरह आम पाचन को बढ़ावा देता है और कब्‍ज से राहत पाने में भी मदद करता है।

फोटो साभार: pexels


आम खाने से नकसीर होता है image

अगर आपको भी लगता है कि गर्मी के सीजन में आने वाले आम को खाने से नकसीर की समस्‍या हो सकती है, तो इस बारे में डॉक्‍टर माधवी का कहना है गर्मियों के मौसम में नकसीर आना एक आम समस्‍या है और इसका आम से कोई संबंध नहीं है।

फोटो साभार: freepik


रैशेज होते हैं image

आम को लेकर एक मिथ यह भी है कि इसे खाने की वजह से बच्‍चों को घमौरियां और रैशेज हो सकते हैं। डॉक्‍टर ने इसे भी एक मि‍थ बताया है। हालांकि, अगर आपको लग रहा है कि आपके बच्‍चे को आम खाने से एलर्जी हो रही है, तो आप एक बार डॉक्‍टर से परामर्श जरूर लें।

फोटो साभार: freepik

डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित रील पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Loving Newspoint? Download the app now