नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को फार्मा (Pharma Shares) और आईटी शेयरों (IT Shares) में भारी बिकवाली के चलते बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। अगले महीने से दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद ऐसा हुआ था। सेंसेक्स में 733 अंक और निफ्टी में 236 अंक का नुकसान दर्ज किया गया था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 733.22 अंक यानी 0.90 फीसदी टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 80,426.46 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 827.27 अंक लुढ़ककर 80,332.41 पर आ गया था। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 236.15 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ तीन सप्ताह के निचले स्तर 24,654.70 अंक पर आ गया था। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का यह लगातार छठा कारोबारी सत्र था।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटर्नल, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का रुझान देखा गया था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Godrej Agrovet, Jupiter Wagons, Tata Investment, L&T, Netweb Technologies, HBL Power और Ipca Labs हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Wockhardt, Vodafone Idea, Laurus Labs, Intellect Design, Waaree Energies, Caplin Point और Techno Electric के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटर्नल, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का रुझान देखा गया था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Godrej Agrovet, Jupiter Wagons, Tata Investment, L&T, Netweb Technologies, HBL Power और Ipca Labs हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Wockhardt, Vodafone Idea, Laurus Labs, Intellect Design, Waaree Energies, Caplin Point और Techno Electric के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
You may also like
'बिग बॉस 19' से आवेज दरबार के बाहर होने से विवाद, फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी बताया 'अनफेयर'
मेरी लाश को इन्हें छूने भी नहीं देना... BJP नेता के बेटे अंशुल के सुसाइड नोट ने दहलाया, मामला जान कांप जाएंगे
Asia Cup 2025: शोएब मलिक ने भारतीय टीम को ट्रॉफी लेने न लेने पर घेरा, बोले यह उन्हें 'सताएगा'
Prayagraj News: प्रयागराज में गाजी मियां की दरगार पर बवाल, चढ़ावे के पैसे को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष; जमकर चले लाठी-डंडे
Bihar Election 2025: चिराग ने बढ़ा दी नीतीश की मुश्किलें! जदयू के कई सीटों पर ठोका दावा, एक-एक का नाम जानें