Next Story
Newszop

दीपिंदर गोयल ने दो दिन में कमाए 2,000 करोड़! टाटा मोटर्स से ज्यादा हुआ Eternal का मार्केट कैप

Send Push
नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ में दो दिन में करीब लगभग 2,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। उनकी कंपनी Eternal (जोमैटो) के शेयरों में पिछले दो दिन में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के क्विक कॉमर्स बिजनस Blinkit ने शानदार ग्रोथ हासिल की है जिसे निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया है। Eternal के शेयर पिछले दो दिनों में 21% से ज्यादा बढ़ गए हैं। आज कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 311.60 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।



42 साल के दीपिंदर गोयल के फाउंडर और सीईओ हैं। कंपनी में उनकी 3.83% हिस्सेदारी है। शेयरों में तेजी के कारण उनकी नेटवर्थ बढ़कर 11,515 करोड़ रुपये पहुंच गई है। Forbes की रियल-टाइम बिलिनेयर की लिस्ट के अनुसार गोयल की संपत्ति अब लगभग $1.9 अरब पहुंच गई है। इस तेजी के साथ ही Eternal के शेयरों ने एक और मील का पत्थर पार किया है। कंपनी का मार्केट कैपिटेलाइजेशन 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। अब यह विप्रो, टाटा मोटर्स, नेस्ले और एशियन पेंट्स जैसी बड़ी कंपनियों से भी ज्यादा मूल्यवान है।





कहां तक जाएगी कीमत

Eternal के शेयरों में आई तेजी का असर स्विगी पर भी पड़ा। स्विगी के शेयरों में भी 7% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। इन्फो एज की Eternal में लगभग 12.38% हिस्सेदारी है। Eternal के टारगेट प्राइस में भारी बदलाव किया गया है। अब ब्रोकरेज इसे 400 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। Blinkit अब नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) के मामले में Zomato से भी आगे निकल गया है। Jefferies ने Eternal को BUY की rating दी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है।



Goldman Sachs ने Eternal के शेयरों की BUY रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया है। इसी तरह CLSA ने 385 रुपये के टारगेट के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है। CLSA ने कहा कि Blinkit का फूड डिलीवरी से बड़ा हो जाना Eternal के बिजनस डाइनैमिक्स में एक बड़ा बदलाव है।

Loving Newspoint? Download the app now