अगली ख़बर
Newszop

Free मिल रहा ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन, समझें क्लेम करने का आसान सा तरीका

Send Push
देखते ही देखते AI हम सभी की ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है और आज यानी 4 नवंबर से Open AI अपने ChatGPT का Go वर्जन हर भारतीय के लिए मुफ्त करने वाला है। खास बात यह है कि ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन पूरे साल के लिए मुफ्त मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले Perplexity Pro अपने साल भर का सब्सक्रिप्शन एयरटेल यूजर्स को मुफ्त दे चुका है। इसके बाद हाल ही में Google ने Jio यूजर्स के लिए अपना Google AI Pro प्लैन साल भर के लिए मुफ्त देने की घोषणा की है। आइए जानते हैं कि आप ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन कैसे क्लेम कर सकते हैं।


क्या है ChatGPT Go?बता दें कि ChatGPT Go को अगस्त में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 399 रुपये प्रति महीना है। यह OpenAI का एक मिड-टियर सब्सक्रिप्शन प्लान है, जो फ्री और Plus प्लान के बीच में आता है। इसमें यूजर्स को कुछ ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलते हैं जैसे कि ChatGPT से ज्यादा बात करने की लिमिट, रोजाना इमेज बनाने का फीचर, फाइल अपलोड करने का ऑप्शन और लंबी मेमोरी जिससे चैट ज्यादा पर्सनल और स्मार्ट लगती है। बता दें कि यह प्लान OpenAI के सबसे लेटेस्ट GPT-5 मॉडल पर आधारित है।



कैसे क्लेम करें ChatGPT Go? image 4 नवंबर को यानी आज से भारत में जो भी यूजर्स ChatGPT Go के लिए साइन अप करेंगे, उन्हें एक साल के लिए यह प्लान बिल्कुल फ्री मिलेगा। इस ऑफर की आखिरी तारीख के बारे में OpenAI की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है। इस वजह से जितना जल्दी हो सके इस ऑफर को कलेम करना बेहतर रहेगा। इसके लिए आपको

  • ChatGPT में अपने अकाउंट में लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद नीचे अपने नाम के साथ दिख रहे Upgrade पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद आप ChatGPT Go को चुन कर आगे बढ़ सकते हैं।
  • फ्री होने की वजह से इसके लिए आपको किसी तरह की पेमेंट नहीं करनी होगी।


  • OpenAI का पहला डेवलपर इवेंटबड़ी बात यह है कि 4 नवंबर यानी कि आज बेंगलुरु में OpenAI के पहले DevDay Exchange डेवलपर इवेंट को भी आयोजित किया गया है। इस इवेंट में OpenAI भारत से जुड़ी कई घोषणाएं कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार OpenAI भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक एडवांस AI टेक्नोलॉजी को पहुंचाना चाहता है। बता दें कि भारत अब OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार बन गया है। देश में हर दिन लाखों यूजर्स ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक नई दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोलने की योजना बना रही है, जो उसकी “India-first” ग्रोथ स्ट्रैटेजी का हिस्सा है।
    न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें