भोला पांडेय, फरीदाबाद : घरेलू कलह से परेशान होकर युवक ने फरीदाबाद की पर्ल हाइट सोसायटी के 15वें फ्लोर से कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने पर शुक्रवार को पुलिस खून से लथपथ युवक को बीकेएच हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी लगातार करती थी प्रताड़ित
युवक के चाचा ने भूपानी थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि युवक की पत्नी लगातार उसे प्रताड़ित करती थी और बार-बार मरने की उलाहना देती थी। आरोप है कि युवक की पत्नी अपनी सास को साथ रखने और नोएडा से फरीदाबाद शिफ्ट होने को लेकर आए दिन झगड़ा करती थी। पुलिस ने इस मामले में पत्नी, ससुर और अन्य ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गुरुग्राम में जॉब करता था मृतक
खुदकुशी करने वाला मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला योगेश सिंह सेंगर है। वह करीब 6 माह पहले फरीदाबाद की एसआरएस पर्ल हाइट सोसायटी में फैमिली के साथ शिफ्ट हुआ था। योगेश गुरुग्राम में जॉब करता था, जबकि उसकी पत्नी नेहा रावत नोएडा की एक कंपनी में काम करती है। एफआईआर में योगेश के चाचा प्रकाश सिंह सेंगर ने बताया कि योगेश और नेहा की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी। दोनों का करीब पांच साल का बेटा भी है। योगेश और नेहा पहले नोएडा में रहते थे। दोनों के वर्किंग होने के कारण योगेश बच्चे की देखभाल के लिए अपनी मां को साथ रखना चाहता था। इस कारण दंपति में आए दिन झगड़ा होता था। उन्होंने आरोप लगाया कि नेहा रावत के मायकेवाले भी योगेश पर प्रेशर बनाते थे। इस झंझट से बचने के लिए योगेश अपने बेटे के साथ फरीदाबाद शिफ्ट हो गया, मगर उसकी पत्नी नेहा नोएडा में मायकेवालों के साथ रहती रही।
'पत्नी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी'
एफआईआर में बताया गया है कि 18 अक्टूबर को नेहा फरीदाबाद पहुंची, जहां से योगेश 19 अक्टूबर अपने परिवार के साथ त्योहार सेलिब्रेट करने पैतृक स्थान ग्वालियर चला गया। वहां भी दंपति के बीच झगड़ा हुआ। 23 अक्टूबर को योगेश पत्नी नेहा रावत और बेटे के साथ वापस फरीदाबाद लौट गए। शुक्रवार को अचानक परिजनों को खबर मिली कि योगेश ने 15वें फ्लोर से कूदकर जान दे दी है। उसके चाचा प्रकाश सिंह सेंगर ने आरोप लगाया कि नेहा अक्सर अपने पति को जान देने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। उसके मायकेवाले भी योगेश पर दबाव बनाते थे। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 108, 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
You may also like

क्या धर्म की वजह से नहीं हुआ इंडिया ए में सरफराज खान का चयन? पूर्व चीफ सिलेक्टर ने सब साफ कर दिया

वनडे सीरीज : कप्तान हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को संकट से निकाला, न्यूजीलैंड को 224 रन का लक्ष्य

अंता उपचुनाव से पहले BJP को बड़ी राहत, निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने नामांकन वापस लिया, जानिए क्यों

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी को जयंती पर किया नमन

सीना फट गया पैर की खाल उधड़ी मोबाइल पर बात करते` हुए नेक बैंड में ब्लास्ट युवक की दर्दनाक मौत




