नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अब रियल एस्टेट के भी खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। हाल में उन्होंने दो अपार्टमेंट की बिक्री से बंपर मुनाफा कमाया था। अब उन्होंने 8 करोड़ रुपये में ऑफिस स्पेस बेचा है। अक्षय कुमार ने मुंबई के लोअर परेल में ऑफिस स्पेस की बिक्री की है। प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के कागजात स्क्वायर यार्ड्स नाम की प्रॉपर्टी वेबसाइट ने दिए हैं। यह सौदा अप्रैल 2025 में पूरा हुआ। अक्षय कुमार ने यह ऑफिस स्पेस विपुल रमेश मेहता और कश्मीरा विपुल मेहता को बेचा है। इस ऑफिस के साथ उन्हें दो कार पार्किंग की जगह भी मिली है। इससे पहले मार्च 2025 में अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली में अपने दो अपार्टमेंट बेचकर 6.6 करोड़ रुपये कमाए थे। इनमें से एक की बिक्री 5.35 करोड़ रुपये में हुई थी। वहीं, दूसरा 1.25 करोड़ रुपये में निकाला था। रजिस्ट्रेशन विभाग (IGR) में जमा किए गए कागजात के अनुसार, यह ऑफिस स्पेस वन प्लेस लोढ़ा में है। यह लगभग 1,146.88 वर्ग फीट में फैला है। इसमें दो कार पार्किंग की जगह शामिल है। इस सौदे पर 48 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस लगी।रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) के अनुसार, वन प्लेस लोढ़ा एक कमर्शियल प्रोजेक्ट है। इसे मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा) ने बनाया है। यह 1.08 एकड़ में फैला है। इसमें 179 वर्ग फीट से लेकर 27,392 वर्ग फीट तक के ऑफिस स्पेस हैं। प्रोजेक्ट में प्रॉपर्टी की औसत कीमत 48,000 रुपये प्रति वर्ग फीटस्क्वायर यार्ड्स डेटा इंटेलिजेंस के अनुसार, वन प्लेस लोढ़ा में मई 2024 से अप्रैल 2025 के बीच कुल आठ सौदे हुए। इन सौदों की कुल कीमत 618 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट में प्रॉपर्टी की औसत कीमत 48,000 रुपये प्रति वर्ग फीट है।लोअर परेल मुंबई के सबसे अच्छे रिहायशी और कमर्शियल इलाकों में से एक है। यह बिजनेस के इलाकों जैसे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और नरीमन पॉइंट से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, अमीश त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी जैसे बॉलीवुड सितारों के भी लोअर परेल में घर हैं। यह जानकारी IGR के प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के कागजात से मिली है। अक्षय कुमार ने दो अपार्टमेंट बेचकर कमाया था बंपर प्रॉफिट हाल में अक्षय कुमार ने जिन अपार्टमेंट को बेचा था, उन पर बंपर मुनाफा कमाया था। 5.35 करोड़ रुपये में उन्होंने जो अपार्टमेंट बेचा था उसे अक्षय कुमार ने नवंबर 2017 में सिर्फ 2.82 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस तरह इसकी वैल्यू में 89 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 100.34 वर्ग मीटर (1,080 वर्ग फीट) था। इस अपार्टमेंट पर 32.1 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस लगी थी।वहीं, दूसरा अपार्टमेंट जिसे अभिनेता ने 1.25 करोड़ रुपये में बेचा था, उसे उन्होंने 2017 में 67.19 लाख रुपये में खरीदा था। इस तरह इसकी वैल्यू में 86 फीसदी का इजाफा हुआ। इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 23.45 वर्ग मीटर (252 वर्ग फीट) था। इसके ट्रांजैक्शन पर 7.5 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस लगी थी।
You may also like
RBI ने बदले नियम, अब 10 वर्षों से कम उम्र के बच्चे भी खुद ऑपरेट कर सकेंगे बैंक अकाउंट
Income Tax : क्या ITR नहीं भरने पर जाना पड़ सकता है जेल, जान लें इनकम टैक्स के नियम
अक्षय तृतीया: अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं 2 शक्तिशाली राजयोग, सभी राशियों के लोगों को मिलेगा सबकुछ
Rajasthan: India's Next Industrial Powerhouse – Vedanta Chairman Anil Agarwal
भविष्यवाणी के डर से प्रेमी को दिया था जहर, अब गर्लफ्रेंड का हुआ ऐसा हाल.., ι