Next Story
Newszop

दो पोनी और तोतली बोली में छोटी सी अनन्या पांडे ने गुनगुनाया गाना, कमेंट में बलाएं लेने वालों की भीड़ लग गई

Send Push
अनन्या पांडे ने अपने बचपन के एक प्यारे वीडियो के साथ फैंस को ईस्टर की शुभकामनाएं दी हैं। एक्ट्रेस चॉकलेट खाते हुए 'ट्विंकल ट्विंकल' गाती नजर आ रही हैं। खैर, वीडियो वायरल हो गया है और फैंस इसे क्यूट बता रहे हैं। वो इसमें पिंक फ्रॉक पहने दो पोनी बांधकर बेहद प्यारी लग रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने ईस्टर डे की झलकियां भी शेयर की हैं। वह फिलहाल 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आ रही हैं।अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनन्या पांडे ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह चॉकलेट खाती हुई और 'ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार' गाती नजर आ रही हैं, जबकि चंकी पांडे को उनसे दूसरा गाना गाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है। दूसरी फोटोज में उन्होंने अपने खास दिन की झलक दिखाई है। कैप्शन में लिखा है, 'कुछ ईस्टर वाली अच्छाई।'
अनन्या पांडे की फिल्मअनन्या पांडे को 'केसरी चैप्टर 2' में अपने किरदार दिलरीत गिल के लिए खूब सराहना मिल रही है। उन्होंने प्यार के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया और यह भी कहा कि उन्हें फिल्म का हिस्सा बनकर हमेशा गर्व होगा। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनन्या ने बाकी मीडिया हाउस के रिव्यू शेयर किए और एक नोट लिखा। 'केसरी चैप्टर 2' पर बोलीं अनन्याउन्होंने लिखा, 'हमें दुनिया में दिलरीत गिल जैसे और लोगों की जरूरत है और मैं #केसरीचैप्टर 2 में उन्हें पर्दे पर निभाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं और फिल्म को मिले प्यार और जुनून के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। मेरा किरदार @karanstyagi @bindraamritpal @karanjohar और @akshaykumar सर @apoorva1972 और @actormaddy सर के बिना कभी संभव नहीं होता। यह एक ऐसी फिल्म है जिसका हिस्सा बनकर मुझे हमेशा गर्व होगा।'
'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' इस साल की सबसे ज़्यादा बढ़िया बॉलीवुड रिलीज़ में से एक थी। करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा को हर किसी से प्यार मिल रहा है। इसने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.75 करोड़ की कमाई की है।
Loving Newspoint? Download the app now