अनन्या पांडे ने अपने बचपन के एक प्यारे वीडियो के साथ फैंस को ईस्टर की शुभकामनाएं दी हैं। एक्ट्रेस चॉकलेट खाते हुए 'ट्विंकल ट्विंकल' गाती नजर आ रही हैं। खैर, वीडियो वायरल हो गया है और फैंस इसे क्यूट बता रहे हैं। वो इसमें पिंक फ्रॉक पहने दो पोनी बांधकर बेहद प्यारी लग रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने ईस्टर डे की झलकियां भी शेयर की हैं। वह फिलहाल 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आ रही हैं।अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनन्या पांडे ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह चॉकलेट खाती हुई और 'ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार' गाती नजर आ रही हैं, जबकि चंकी पांडे को उनसे दूसरा गाना गाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है। दूसरी फोटोज में उन्होंने अपने खास दिन की झलक दिखाई है। कैप्शन में लिखा है, 'कुछ ईस्टर वाली अच्छाई।' अनन्या पांडे की फिल्मअनन्या पांडे को 'केसरी चैप्टर 2' में अपने किरदार दिलरीत गिल के लिए खूब सराहना मिल रही है। उन्होंने प्यार के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया और यह भी कहा कि उन्हें फिल्म का हिस्सा बनकर हमेशा गर्व होगा। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनन्या ने बाकी मीडिया हाउस के रिव्यू शेयर किए और एक नोट लिखा। 'केसरी चैप्टर 2' पर बोलीं अनन्याउन्होंने लिखा, 'हमें दुनिया में दिलरीत गिल जैसे और लोगों की जरूरत है और मैं #केसरीचैप्टर 2 में उन्हें पर्दे पर निभाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं और फिल्म को मिले प्यार और जुनून के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। मेरा किरदार @karanstyagi @bindraamritpal @karanjohar और @akshaykumar सर @apoorva1972 और @actormaddy सर के बिना कभी संभव नहीं होता। यह एक ऐसी फिल्म है जिसका हिस्सा बनकर मुझे हमेशा गर्व होगा।' 'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' इस साल की सबसे ज़्यादा बढ़िया बॉलीवुड रिलीज़ में से एक थी। करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा को हर किसी से प्यार मिल रहा है। इसने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.75 करोड़ की कमाई की है।
You may also like
Auspicious Dream: किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें.. फिर धनवान बनने में नहीं लगती है देर ∘∘
अरबपतियों के घर होती है ये 7 मूर्तियां… वास्तु के हिसाब से काफ़ी शुभ माना जाता हैं ∘∘
स्वामी चिदानंद ने पश्चिम बंगाल हिंसा पर जताई चिंता, कहा- ममता सरकार को सख्ती बरतनी चाहिए
फरीदाबाद : केंद्र व प्रदेश के लिए जल्द होगी भाजपा अध्यक्ष के नाम की घोषणा: कृष्णपाल गुर्जर
नेपाल-भारत के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक, प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर चर्चा