अगली ख़बर
Newszop

क्लॉडिया सिएस्ला Exclusive: अपने आखिरी दिनों में शेफाली जरीवाला ने मुझसे बात की थी, सलमान कभी मेरे BF नहीं रहे

Send Push
जर्मन-पोलिश मूल की एक्‍ट्रेस क्लॉडिया सिएस्ला ने 'बिग बॉस 3' में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वह 'क्या कूल हैं हम' और 'देसी कट्टे' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार के साथ उनका आइटम नंबर 'बलमा' सुपरहिट रहा। बीते कुछ समय से वह एक्‍ट्रेस होने के साथ ही न्यूट्रीशियनिस्ट के रूप में भी प्रैक्टिस कर रही हैं। नवभारत टाइम्‍स से क्‍लॉडिया ने शेफाली जरीवाला संग अपनी आख‍िरी मुलाकात, सलमान खान से रिश्‍ते पर बेबाक बातचीत की है। उन्‍होंने सेलेब्‍स में कथ‍ित तौर पर पॉपुलर रहे Ozempic के हानिकारक प्रभाव से लेकर अपनी लव लाइफ तक पर खुलकर बात की है। पढ़‍िए, क्‍लाउडिया सिएस्‍ला के एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू के अंश-

क्लॉडिया बताती हैं कि अभिनय के अलावा हेल्थ और फिटनेस ने हमेशा से ही आकर्षित किया है। वह कहती हैं, 'मैंने न्यूट्रीशियनिस्ट का कोर्स किया। मैंने जब मॉडलिंग और एक्टिंग शुरू की थी, तब साइज जीरो और एजलेस लुक का बहुत प्रेशर था। आज भारत में डायबिटीज, मोटापा और क्रोनिक बीमारियां बढ़ रही हैं, फिर भी लोग साइज जीरो और हमेशा जवान दिखने के दबाव में रहते हैं। अब Ozempic जैसे अनहेल्दी शॉर्टकट्स अपनाए जा रहे हैं, जबकि सही रास्ता लाइफस्टाइल में सुधार है।'

'तेजी से वजन कम करना रिस्की और अनहेल्दी है'
सेलेब्‍स के बीच कथ‍ित तौर पर Ozempic के बढ़ते चलन पर क्‍लॉडिया सिएस्‍ला कहती हैं, 'एक न्यूट्रीशियनिस्ट के रूप में मेरी कोशिश है कि एक मिलियन लोगों की जिंदगी में पॉज़िटिव बदलाव लाऊं। शरीर को मंदिर की तरह समझें, शॉर्टकट्स नहीं अपनाएं। जैसे वजन बढ़ने में समय लगता है, वैसे ही घटाने में भी। तेजी से वजन कम करना रिस्की और अनहेल्दी है। खासकर इस तरह की दवाइयां बुरा असर ही डालती हैं।'



'अपने आखिरी दिनों में शेफाली ने मुझसे बात की थी'
शेफाली जरीवाला के अकस्मात निधन ने सभी को सकते में डाल दिया था। उनके बारे में चर्चा थी कि वे एंटी एजिंग पिल्स ले रही थीं और जिस दिन वे गुजरीं उन्होंने व्रत में ये पिल्स ली थीं। इस पर क्लॉडिया कहती हैं, 'शेफाली मेरी अच्छी दोस्त थी, इसलिए ये मेरे लिए भी काफी शॉकिंग था। हेल्थ और ब्यूटी को लेकर हमारी बात हुई थी। वो काफी हेल्थ कॉन्शियस थी और हमेशा फिटनेस को महत्व दिया करती थीं। उसको जिम भी जाना होता था। वो हमेशा हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाया करती थी। मुझे कभी नहीं लगा कि उसे इतनी सलाह की जरूरत थी। वो जो चाहती थी, पूछ लेती थी, तो जब ये खबर आई, तो मैं तो सदमे में आ गई थी।'


रोजाना दो घंटे हिंदी क्लासेज लिया करती थी
मूल रूप से पोलिश-जर्मन अभिनेत्री क्लॉडिया की हिंदी काफी अच्छी है। इसके पीछे का का राज बताते हुए वे कहती हैं, 'बिग बॉस में आने से पहले किसी ने मुझे ये बात नहीं बताई कि यहां अंग्रेजी अलाउड नहीं है। मेरे लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण रहा, तो जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर आई, तो मैंने हिंदी सीखने का प्रण लिया। मैंने एक टीचर रखा और रोजाना दो घंटे हिंदी की क्लासेज लीं। मैंने अपने सभी दोस्तों से कहा, मुझसे हिंदी में बात करो। मुझे हिंदी बहुत ही प्यारी भाषा लगती है।'


'बिग बॉस में आई, तब पहली बार अमिताभ बच्‍चन को सर्च किया'
क्‍लाउडिया आगे कहती हैं, 'ये 2009 की बात थी। मैं अपनी एक फिल्म का प्रमोशन करने इंडिया आई थी। जब मुझे बिग बॉस का ऑफर मिला और बताया गया कि इसे अमिताभ बच्चन होस्ट करने वाले हैं, तब मैंने पहली बार अमिताभ बच्चन को सर्च किया था। उस वक्त बिग बॉस का सीजन 12 हफ्तों का था और मैं दस हफ्तों तक रही। मेरे करियर के लिए वो टर्निंग पॉइंट था।'


'सलमान खान बहुत सपोर्टिव हैं'
क्लॉडिया का नाम एक तरफ सलमान खान से जुड़ा था, तो दूसरी तरफ 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट प्रवेश राणा के साथ भी उनके लिंकअप्स की ख़बरें थीं। इस पर वह हंसते हुए कहती हैं, 'बिग बॉस 3 में, सिर्फ मैं और प्रवेश सिंगल थे, बाकी सब शादीशुदा थे। हम अच्छे दोस्त थे, लेकिन कुछ लिमिटेड फुटेज देखकर लोगों ने बातों को बढ़ा-चढ़ा दिया। जहां तक सलमान खान से नाम जुड़ने की बात है, हम सिर्फ एक पार्टी में मिले थे। न जाने कैसे अफवाह बन गई। मैं कई साल से इस बात का खंडन कर रही हूं। सलमान अच्छे इंसान और सपोर्टिव फ्रेंड हैं, मगर वो मेरे बॉयफ्रेंड नहीं हैं। मेरे बॉयफ्रेंड हैं अर्जुन गोयल, वो मेरे सोलमेट हैं। हम चाहते हैं जिंदगी साथ बिताएं और शायद आगे किसी रियलिटी शो में साथ नजर भी आएं।'


'अक्षय के साथ 'बलमा' सॉन्ग मास्टरक्लास रही'
हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन में क्लॉडिया ने अक्षय कुमार के साथ 'बलमा' गाने पर परफॉर्म किया। वह पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहती हैं, 'खिलाड़ी 786 में मुझे अक्षय कुमार के साथ डांस करने का मौका मिला और मैं कह सकती हूं कि ये मेरे लिए डांस की मास्टर क्लास थी। एक तरह से बॉलीवुड में मेरी एंट्री। अक्षय काफी एनर्जेटिक थे। वो मेरा पहला गाना था। मैंने उनसे काफी स्टेप्स सीखे। गाने की शूटिंग के दौरान मुझे अगर एक और टेक चाहिए था, तो अक्षय सर ने खुशी-खुशी दिया। वे निर्देशक के एक्टर हैं। उनके साथ काम करके बहुत मजा आया था। गाना सुपरहिट साबित हुआ और आज भी पार्टी या क्लब में बजता है।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें