How to Check UP Board High School Result by Roll Number: उत्तर प्रदेश हाई स्कूल का रिजल्ट और यूपी इंटरमीडिएट का रिजल्ट, दोनों की घोषणा एक साथ होने वाली है। माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानी UPMSP 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी। आज, 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट upmspedu.in results पर रोल नंबर से 10th क्लास का रिजल्ट चेक कर सकेंगे। कैसे? समझ लीजिए और डायरेक्ट लिंक भी देख लीजिए।एक बात गांठ बांध लें। अगर आपने 2025 में यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है और अब आपको अपना हाई स्कूल का रिजल्ट चेक करना है, तो आपको किसी भी सूरत में अपने की जरूरत पड़ेगी। इसके बिना आप अपना परीक्षाफल नहीं देख पाएंगे। इस खबर में बताया गया है कि किन-किन तरीकों से और कहां-कहां अपना रोल नंबर भरकर आप परिणाम देख सकते हैं। यूपी बोर्ड 10th रिजल्ट: रोल नंबर यहां डालेंपहला तरीका है यहां नीचे दिए गए बॉक्स में मांगी गई जानकारी भरना। ये TOI/ नवभारतटाइम्स.कॉम द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। आप यहां अपना यूपी बोर्ड हाई स्कूल रोल नंबर 2025 समेत अन्य डिटेल भरकर सबमिट कर दें। यहां से आपका आपका उत्तर प्रदेश 10वीं कक्षा का रिजल्ट मिल जाएगा। वेबसाइट पर 10वीं यूपी बोर्ड रिजल्ट रोल नंबर से कैसे देखें?दूसरा तरीका है यूपी बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट। परिषद् सबसे पहले हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए UP Board 10th Result 2025 Link यहीं एक्टिव करेगा। आप ये स्टेप्स फॉलो करके रोल नंबर की मदद से हाई स्कूल रिजल्ट चेक कर पाएंगे-
- यूपी बोर्ड वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 Link क्लिक करें।
- लॉगिन पेज खुलेगा। यहां दिए गए बॉक्स में अपना यूपी बोर्ड 10वीं रोल नंबर भरें।
- फिर स्क्रीन पर दिखने वाला सिक्योरिटी पिन भरकर जैसे ही सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट अपीयर हो जाएगा।
You may also like
हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां जोरों पर, सेना बर्फ हटाने में जुटी
Hero MotoCorp Stock Rises After Launching Four New Models in Sri Lanka
राजस्थान के इस जिले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन! 25 साल से बंद पड़े रास्ते को खुलवाया, ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध
लखनऊ में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, 19 बार चाकू से वार
TCS Stock Climbs After Launching SovereignSecure Cloud, DigiBOLT, and Cyber Defense Suite