Next Story
Newszop

मां श्रीदेवी नहीं चाची की खास चीज लेकर रेड कॉर्पेट पर आईं जाह्नवी, पहना साड़ी वाला गाउन, प्रिंसेस बन चला गईं जादू

Send Push
जाह्नवी कपूर जहां जाती हैं अपने स्टाइल से बाजी मार लेती हैं, तो अब उनका टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरना जारी है। 10 अगस्त को उनकी फिल्म 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग फेस्टिवल में हुई। जिसके लिए पूरी टीम वहां पहुंचीं, लेकिन यहां लाइमलाइट पहले ही दिन से जाह्नवी के स्टाइल ने चुरा ली। विदेश में जाकर एक्ट्रेस ने अपनी हर अपीयरेंस में देसी के साथ वेस्टर्न का फ्यूजन दिखाया, जो लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। जिसे उन्होंने इस बार अपनी मां श्रीदेवी नहीं बल्कि चाची की एंटीक जूलरी से स्टाइल किया।

वहीं, अब जाह्नवी का फेस्टिवल से तीसरा लुक सामने आया है। जिसमें वह एकदम ड्रीमी वाइब्स दे गईं। हसीना का अंदाज इतना खूबसूरत लगा कि उन्हें देखकर लगा मानों रेड कार्पेट पर कोई अप्सरा उतर आई है। यही वजह भी है कि हसीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिसमें उनकी ब्यूटी देखकर तो आप भी उन पर फिदा हो सकते हैं। यकीन न हो तो खुद देख लीजिए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @rheakapoor/ homeboundthefilm)
जाह्नवी से नहीं हटीं नजरें image

जाह्नवी ने पूरी स्टार कास्ट के साथ जैसे ही रेड कार्पेट पर एंट्री ली, तो उनका स्टाइल सबका ध्यान खींच ले गया। वह ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट साड़ी इंस्पायर्ड गाउन पहनकर आईं। जिसमें उनका अंदाज बाकी सबको पीछे छोड़ गया। उनके को- स्टार ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी स्टाइलिश सूट- बूट में एकदम हैंडसम डूड बनकर आए, लेकिन नजरें जाह्नवी के रेड कार्पेट लुक पर ही रहीं।



कस्टम ड्रैप्ड गाउन में छाईं जाह्नवी image

जाह्नवी के लिए रेड कार्पेट मूमेंट के लिए स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने miu miu के कस्टम गाउन को सिलेक्ट किया। जिसे पोल्का डॉट डीटेलिंग के साथ वन शोल्डर लुक दिया और ड्रैप्ड डीटेल्स के साथ बड़ी- खूबसूरती से डिजाइन किया। जिसमें स्कर्ट में ढेर सारी फ्लेयर्स ऐड की है, जो ड्रीमी इफेक्ट क्रिएट कर गई। तभी तो जाह्नवी के मॉर्डन ट्विस्ट साड़ी लुक के बाद अब उनका गाउन लुक भी कमाल का लगा, जो भी साड़ी से इंस्पायर्ड लग रहा है।


ऐसा है गाउन image

जाह्नवी के गाउन के अपर पोर्शन को कॉर्सेट स्टाइल लुक देते हुए डिजाइन किया, तो तिरछी लाइन में प्लीट्स बनाकर वन शोल्डर स्लीव्स लुक दिया। वहीं, स्कर्ट को भी छोटी-छोटी प्लीट्स के साथ घेरदार लुक दिया, जिसका फ्लो पूरे लुक में ग्रेस ले आया। इसके अलावा वेस्ट पर लगा गोल्डन ब्रोच भी गाउन को स्टाइलिश टच दे रहा है। जहां वाइट गाउन पर ब्लैक डॉट्स वाला क्लासिक पैटर्न स्टनिंग लगा।



ट्रेस लेकर आई लुक में ग्रेस image

गाउन को बस प्लीट्स के साथ पावरफुल लुक दिया है, तो इसमें ड्रामा ऐड करने का काम वन शोल्डर स्लीव्स का लुक क्रिएट करती ट्रेल ने किया। जिसे हसीना पल्लू की तरह अपने हाथ पर कैरी किए दिखी। जिससे ये साइड ट्रेल जैसा लुक बना और छा गया।


फेक फर स्टॉल किया कैरी image

अपने अटायर को फाइनल टच देने के लिए जाह्नवी ने फेक फर स्टॉल भी कैरी किया। जिसे कभी वह एक हाथ में पकड़ पोज देती दिखीं को कभी दोनों हाथों में कैरी करके स्टाइल मारा। जिस पर Golecha ज्वेल्स का गोल्डन फ्लोरल ब्रोच भी लगा है। जिसे जाह्नवी ने बड़े- ही ग्रेस के साथ कैरी करके स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट कर दिया।


पहनी एंटीक जूलरी image

आखिर में जब जाह्नवी के लुक को जूलरी के साथ स्टाइल करने की बारी आई, तो वह एंटीक जूलरी पहने दिखीं। उन्होंने मां का कोई जूलरी पीस नहीं, बल्कि अपने गाउन पर चाची यानी कि रिया की मां सुनीता कपूर का ब्रोच लगाया है, जो उनके लुक में पर्सनल टच ले याया। इसके अलावा वह ब्यूटी जेम्स एंड जूलरी लेबल के स्टनिंग फ्लोरल स्टड पहने दिखीं। जिन्होंने लुक के क्लासी फील को मेंटेन रखा और हसीना का अंदाज छा गया। जिसे वह उन्होंने परफेक्ट हेयर और मेकअप के साथ कंप्लीट किया।

Loving Newspoint? Download the app now