सत्तर और 80 का दशक... यह वो दौर था, जब बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का खौफ हावी हो गया था। अंडरवर्ल्ड इतना ताकतवर था कि किसी भी एक्टर की हिम्मत नहीं होती थी कि वह उसका फोन न उठाए और उसकी कोई बात टाले। उस वक्त फंड की कमी थी, तो कुछ प्रोड्यूसर्स ने अंडरवर्ल्ड और माफिया का पैसा फिल्मों में लगाना शुरू कर दिया। इसके कारण माफिया धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने कदम पसारता चला गया और फिल्म स्टार्स उसके आगे डरे-सहमे रहने लगे। सिर्फ 'ही मैन' धर्मेंद्र और उनका परिवार ही था, जो अंडरवर्ल्ड से बिल्कुल नहीं डरे। यह खुलासा एक्टर और डायरेक्टर सत्यजीत पुरी ने एक इंटरव्यू में किया था।
सत्यजीत पुरी ने कुछ समय पहले 'फ्राइडे टॉकीज' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उस समय अंडरवर्ल्ड बहुत ताकतवर था, जिसके आगे किसी भी एक्टर की घिग्घी बंध जाती थी। सिर्फ धर्मेंद्र ही थे, जो न तो डरे और ना ही झुके। उनका परिवार भी अंडरवर्ल्ड के आगे डटकर खड़ा रहा। धर्मेंद्र निडर रुख के कारण अंडरवर्ल्ड भी उनसे पंगा लेने से बचता था।
धर्मेंद्र ने अंडरवर्ल्ड से कहा- तुम्हारे पास 10 लोग और मेरे पास पूरी फौज, पंगा ना ले
सत्यजीत पुरी ने बताया था, 'उस जमाने में अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था। वह बहुत ताकतवर था। वो जमाना था जब अंडरवर्ल्ड किसी एक्टर को बुलाता, तो वो डर जाता। लेकिन धरमजी और उनका परिवार उससे कभी नहीं डरता था। वो अंडरवर्ल्ड से कहते थे- अगर तुम आओगे तो पूरा साहनेवाल पंजाब से आ जाएगा। तुम्हारे पास 10 लोग हैं, लेकिन मेरे पास पूरी फौज है। एक बोलूंगा और ट्रक भरके आएंगे पंजाब से लड़ने के लिए। तो तू मेरे से पंगा न ले। और उन्होंने 'अंडरवर्ल्ड' ने सच में धर्मेंद्र से पंगा नहीं लिया।'
जब फैन ने चाकू से धर्मेंद्र पर किया था हमला
सत्यजीत पुरी ने फिर एक वाकया बताया जब एक फैन ने उन पर चाकू से हमला किया था, और एक्टर ने एक ही मिनट में उसे मजा चखा दिया था। सत्यजीत के मुताबिक, धर्मेंद्र इस तरह की स्थितियों से पलभर में निपट लेते थे। सत्यजीत बोले थे, 'एक बार एक फैन ने धर्मेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया और धर्मेंद्र ने एक मिनट के अंदर ही उस स्थिति को संभाल लिया था। आजकल के एक्टर्स अपने साथ छह गनमैन वगैरह के साथ चलते हैं, लेकिन उन दिनों धर्मेंद्र और विनोद खन्ना जैसे एक्टर खुलेआम घूमते थे।'
अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र के लिए सब कर दुआएं
धर्मेंद्र इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें सोमवार, 10 नवंबर को भर्ती करवाया गया था। धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उसके बाद खबरें आईं कि धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर डाल दिया गया है। फिर कुछ देर बाद निधन की खबर भी आ गई। लेकिन हेमा मालिनी और बेटी ऐशा देओल ने इसका खंडन किया और कहा कि एक्टर की हालत में सुधार हो रहा है। वहीं, सनी देओल की टीम ने हेल्थ अपडेट जारी किया है कि धर्मेंद्र ठीक हो रहे हैं। उन पर इलाज का असर हो रहा है।
सत्यजीत पुरी ने कुछ समय पहले 'फ्राइडे टॉकीज' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उस समय अंडरवर्ल्ड बहुत ताकतवर था, जिसके आगे किसी भी एक्टर की घिग्घी बंध जाती थी। सिर्फ धर्मेंद्र ही थे, जो न तो डरे और ना ही झुके। उनका परिवार भी अंडरवर्ल्ड के आगे डटकर खड़ा रहा। धर्मेंद्र निडर रुख के कारण अंडरवर्ल्ड भी उनसे पंगा लेने से बचता था।
धर्मेंद्र ने अंडरवर्ल्ड से कहा- तुम्हारे पास 10 लोग और मेरे पास पूरी फौज, पंगा ना ले
सत्यजीत पुरी ने बताया था, 'उस जमाने में अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था। वह बहुत ताकतवर था। वो जमाना था जब अंडरवर्ल्ड किसी एक्टर को बुलाता, तो वो डर जाता। लेकिन धरमजी और उनका परिवार उससे कभी नहीं डरता था। वो अंडरवर्ल्ड से कहते थे- अगर तुम आओगे तो पूरा साहनेवाल पंजाब से आ जाएगा। तुम्हारे पास 10 लोग हैं, लेकिन मेरे पास पूरी फौज है। एक बोलूंगा और ट्रक भरके आएंगे पंजाब से लड़ने के लिए। तो तू मेरे से पंगा न ले। और उन्होंने 'अंडरवर्ल्ड' ने सच में धर्मेंद्र से पंगा नहीं लिया।'
जब फैन ने चाकू से धर्मेंद्र पर किया था हमला
सत्यजीत पुरी ने फिर एक वाकया बताया जब एक फैन ने उन पर चाकू से हमला किया था, और एक्टर ने एक ही मिनट में उसे मजा चखा दिया था। सत्यजीत के मुताबिक, धर्मेंद्र इस तरह की स्थितियों से पलभर में निपट लेते थे। सत्यजीत बोले थे, 'एक बार एक फैन ने धर्मेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया और धर्मेंद्र ने एक मिनट के अंदर ही उस स्थिति को संभाल लिया था। आजकल के एक्टर्स अपने साथ छह गनमैन वगैरह के साथ चलते हैं, लेकिन उन दिनों धर्मेंद्र और विनोद खन्ना जैसे एक्टर खुलेआम घूमते थे।'
अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र के लिए सब कर दुआएं
धर्मेंद्र इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें सोमवार, 10 नवंबर को भर्ती करवाया गया था। धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उसके बाद खबरें आईं कि धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर डाल दिया गया है। फिर कुछ देर बाद निधन की खबर भी आ गई। लेकिन हेमा मालिनी और बेटी ऐशा देओल ने इसका खंडन किया और कहा कि एक्टर की हालत में सुधार हो रहा है। वहीं, सनी देओल की टीम ने हेल्थ अपडेट जारी किया है कि धर्मेंद्र ठीक हो रहे हैं। उन पर इलाज का असर हो रहा है।
You may also like

दिल्ली ब्लास्ट के बाद 54 साल के फेमस एक्टर के घर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा!

प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार का एक्शन जारी, पांचवीं कक्षा तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में होंगे संचालित

बिहार एग्जिट पोल: मंत्री प्रेम कुमार ने कहा- हर क्षेत्र में काम करने का फल मिल रहा, NDA सरकार बनाएगा

20-30 लाख या 1 करोड़... अमेरिका में पढ़ने के लिए कितना पैसा चाहिए? 'सरकारी कैलकुलेटर' से समझें

जहाँ नारी का सम्मान, वहीं देवत्व का निवास : प्रो.बिहारी लाल शर्मा




