अगली ख़बर
Newszop

बिहार: पहले चरण में RJD के 97 और BJP के 92 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति, सबसे अमीर के पास 171 करोड़ की प्रॉपर्टी

Send Push
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण में लगभग सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार करोड़पति हैं। रिपोर्ट बताती है कि आरजेडी के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 70 में से 68 उम्मीदवार यानी 97 फीसदी, भाजपा के 48 में 44 उम्मीदवार ( 92 फीसदी ) और जदयू के 91 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। पहले चरण में कांग्रेस के 78 फीसदी और जन सुराज पार्टी के 71 फीसदी उम्मीदवारों की संपत्ति करोड़ों में है।


भाजपा के उम्मीदवार सबसे अमीरपहले चरण में औसत संपत्ति के लिहाज से भाजपा उम्मीदवार सबसे अमीर पाए गए हैं। बीजेपी प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 11.30 करोड़ रुपये, आरजेडी की 10.37 करोड़, जदयू की 8.75 करोड़, कांग्रेस की 5.85 करोड़ और जन सुराज पार्टी की 5.72 करोड़ रुपये आंकी गई है। एडीआर के मुताबिक, पहले चरण में 1303 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये है।



मुंगेर के कुमार प्रणय सबसे अमीरसबसे अमीर उम्मीदवारों में पहले स्थान पर मुंगेर सीट से भाजपा के कुमार प्रणय हैं, जिन्होंने 170.81 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। दूसरे स्थान पर महाराजगंज से निर्दलीय राज किशोर गुप्ता 137.48 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ हैं। तीसरे स्थान पर मोकामा (पटना) से जदयू के अनंत कुमार सिंह 100.61 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ हैं। चौथे स्थान पर बरीगांव (शेखपुरा) से जदयू के डॉ. कुमार पुष्पांजय की संपत्ति 94 करोड़ रुपये और पांचवें स्थान पर तारापुर (मुंगेर) से आरजेडी के अरुण कुमार की संपत्ति लगभग 84 करोड़ रुपये दर्ज है।


पहले चरण में पार्टीवार उम्मीदवारों की औसत संपत्ति


जन सुराज के उम्मीदवार भी करोड़पतिइसके अलावा जन सुराज पार्टी के संदीप कुमार सिंह उर्फ आलोक गोपाल सिंह की संपत्ति 80.5 करोड़, हाजीपुर से आरजेडी के देव कुमार चौरेसिया की 68.5 करोड़, जगदीशपुर से निर्दलीय राजीव रंजन की 63.7 करोड़, बारहरिया (सीवान) से आरजेडी के अरुण कुमार गुप्ता की 54.7 करोड़ और सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से लोजपा (रामविलास) के संजय कुमार सिंह की 45.2 करोड़ रुपये बताई गई है।


सबसे गरीब उम्मीदवार के खाते में एक हजार रुपयेसबसे गरीब उम्मीदवारों में दरभंगा से SUCI(C) के मोहिद आलम और पटना (बाढ़) से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के शत्रुघ्न वर्मा सबसे नीचे हैं, जिन्होंने मात्र 1,000 रुपये की संपत्ति घोषित की है। इनके बाद मुजफ्फरपुर के शिव कुमार यादव की 2,023 रुपये, नालंदा के गौतम राजवंशी की 7,500 रुपये और बिहारशरीफ से आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार की कुल संपत्ति 15,000 रुपये दर्ज की गई है। एडीआर की रिपोर्ट साफ बताती है कि बिहार की राजनीति में अब लगभग हर दल में करोड़पति उम्मीदवारों का दबदबा है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें