एक बार को आप किसी क्लब में भी जाते हैं तो समझ आता है, लेकिन रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए भी ड्रेस कोड रखना समझ के बाहर है। कुछ ऐसा ही दिल्ली के रहने वाले एक कपल के साथ हुआ, जब वो एक रेस्टोरेंट में खाने गए, लेकिन उन्हें अंदर सिर्फ इसलिए नहीं आने दिया गया क्योंकि उन्होंने इंडियन कपड़े पहने हुए थे।
सूट-सलवार में नहीं मिली एंट्री
ये घटना दिल्ली के पीतमपुरा के तुबाता रेस्टोरेंट की है। जिसमें एक कपल डिनर करने जाता है, लेकिन सिर्फ इसलिए उन्हें एंट्री नहीं मिलती क्योंकि वो ट्रेडिशनल कपड़ों में होते हैं। महिला ने कुर्ती, पजामी और दुपट्टा लिया होता है। वहीं, उनके पति ने नॉर्मल टी-शर्ट और जींस पहनी होती है। लेकिन फिर भी उन्हें बाहर रिसेप्शनिस्ट अंदर नहीं जाने देती है।
जिस पर कपल बाहर खड़े होकर रेस्टोरेंट का विरोध करता है। उनका कहना था कि इंडिया में रहकर इंडियन कपड़े पहनकर रेस्टोरेंट में खाने के लिए पाबंदी लगाई जा रही है। उन्होंने इस रूल को इंडियन कल्चर के खिलाफ बताया। जिसके बाद रेस्टोरेंट का मैनेजर बाहर निकलकर रिसेप्शनिस्ट के बर्ताव के लिए माफी मांगता है।
कपल ने रेस्टोरेंट के बाहर बनाया वीडियो
See what is happening in Delhi restaurant Tubata in Pitampura. A couple was denied entry and not allowed to enter just because they were wearing Indian attire! pic.twitter.com/xCw5bFw0Zb
— Rosy (@rose_k01) August 8, 2025
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर जमकर इस रेस्टोरेंट की आलोचना हुई। इस वीडियो को एक्स पर @rose_k01 नाम की यूजर ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो पर अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
लोगों ने दिए मिक्स रिेएक्शन
लोगों ने इस रेस्टोरेंट पर जमकर भड़ास निकाली है। एक ने लिखा, 'ऐसे रेस्टोरेंट को बंद करना चाहिए जो हमारे कल्चर के खिलाफ है।' दूसरे ने कहा, 'वो कुछ भी पहनकर खाने आए उनकी मर्जी।' कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट का भी सपोर्ट किया। किसी ने लिखा, 'ये उनकी प्रॉपर्टी है। अगर वो ड्रेस कोड रख रहे हैं तो ये उनकी मर्जी है।' एक और ने लिखा, 'किसी और रेस्टोरेंट में खा लो, तमाशा करने की क्या जरूरत है।'
You may also like
Aaj ka Meen Rashifal 9 August 2025 : आज मीन राशि वाले कर सकते हैं ये गलती, वरना हाथ से निकल जाएगा सुनहरा मौका
NZ vs ZIM 2nd Test: कॉनवे-निकोल्स-रविंद्र के शतक, न्यूज़ीलैंड ने दूसरे दिन 600 रन का स्कोर पार कर बनाई 476 रन की विशाल बढ़त
चुनाव आयोग राहुल गांधी के आरोपों की जांच करे : वारिस पठान
आवामी लीग ने मनाया 'काला दिवस', कहा- यूनुस सरकार ने किया संविधान का उल्लंघन
एसआईआर को लेकर बंगाल सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र