वीएन पाठक, वाराणसी: भारतीय रेलवे ने पहली बार चंदौली के पीडीडीयू रेल मंडल में चार किलोमीटर लंबी मालगाड़ी 'रुद्राक्ष' का संचालन कर कीर्तिमान रचा है। इसमें 354 वैगन को खींचने के लिए सात इंजन का प्रयोग किया गया। खाली वैगन वाली इस मालगाड़ी ने औसत 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चंदौली के गंजख्वाजा रेलवे स्टेशन से गढ़वा रोड स्टेशन (झारखंड) तक की 209 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 10 मिनट में तय की।
मालगाड़ी का रैक गंजख्वाजा से सोननगर तक डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर पर और इसके बाद गढ़वा रोड की ओर से भारतीय रेल के सामान्य ट्रैक पर दौड़ा। इससे पहले छत्तीसगढ़ में सुपरवासुकी नामक मालगाड़ी पांच इंजन लगाकर चलाई गई थी। रेलवे के अधिकारियों का दावा है कि 'रुद्राक्ष' एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी है।
पीडीडीयू मंडल अहम मंडलों में से एकपूर्व मध्य रेल का पीडीडीयू मंडल भारतीय रेल के सबसे अहम मंडलों में से एक है, जो धनबाद मंडल को कोयला और अन्य सामान लादने के लिए लगातार समय से खाली वैगन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। यहां मालगाड़ियों के वैगन की जांच और मरम्मत की जाती है। इसी क्रम में पहली बार छह खाली बॉक्सन यानी 354 वैगन वाली मालगाड़ी रुद्राक्ष को चलाया गया।
पीडीडीयू मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना का कहना है कि सुपर लॉन्ग मालगाड़ी मंडल की नवाचार क्षमता निर्माण की नई पहल है। एक साथ 354 वैगन को जोड़कर चलाना प्रबंधन दक्षता, समय की बचत ओर मार्ग के अधिकतम उपयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है।
मालगाड़ी का रैक गंजख्वाजा से सोननगर तक डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर पर और इसके बाद गढ़वा रोड की ओर से भारतीय रेल के सामान्य ट्रैक पर दौड़ा। इससे पहले छत्तीसगढ़ में सुपरवासुकी नामक मालगाड़ी पांच इंजन लगाकर चलाई गई थी। रेलवे के अधिकारियों का दावा है कि 'रुद्राक्ष' एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी है।
पीडीडीयू मंडल अहम मंडलों में से एकपूर्व मध्य रेल का पीडीडीयू मंडल भारतीय रेल के सबसे अहम मंडलों में से एक है, जो धनबाद मंडल को कोयला और अन्य सामान लादने के लिए लगातार समय से खाली वैगन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। यहां मालगाड़ियों के वैगन की जांच और मरम्मत की जाती है। इसी क्रम में पहली बार छह खाली बॉक्सन यानी 354 वैगन वाली मालगाड़ी रुद्राक्ष को चलाया गया।
पीडीडीयू मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना का कहना है कि सुपर लॉन्ग मालगाड़ी मंडल की नवाचार क्षमता निर्माण की नई पहल है। एक साथ 354 वैगन को जोड़कर चलाना प्रबंधन दक्षता, समय की बचत ओर मार्ग के अधिकतम उपयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है।
You may also like
Munir का भारत को लेकर आया बड़ा बयान, कहा- इस्लामाबाद के अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ...
पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले हैं? इन आसान टिप्स से चुनें अपने लिए बेस्ट फंड
11 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में तेजी, पीएसयू बैंकों ने बढ़त का नेतृत्व किया
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज : निर्णायक होगा तीसरा वनडे, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगी दोनों टीमें
इजरायली राजदूत ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के ऐलान पर जताई आपत्ति, बोले- फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने का कदम गलत