बेंगलुरु: दलीप ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन पर अपना शिकंजा कस लिया है। खेल के तीसरे दिन सेंट्रल जोन के लिए शुभम शर्मा ने बेहतरीन 122 रनों की पारी खेलकर सेंट्रल जोन को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। शुभम की इस शानदार शतकीय पारी की मदद से सेंट्रल जोन ने अपनी दूसरी पारी को 7 विकेट पर 331 रन बनाकर घोषित किया। इस तरह पहली पारी में बढ़त आधार पर सेंट्रल जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को जीत के लिए 679 रनों का टारगेट दिया है।
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड बी में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम ने पहली पारी 532/4 के स्कोर पर घोषित की थी। पहली पारी में सेंट्रल जोन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और सिर्फ 4 रन पर आयुष पांडे (3) के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा गया था, लेकिन यहां से रजत पाटीदार ने दानिश मालेवार के साथ मजबूत साझेदारी करते हुए सेंट्रल जोन को मजबूत स्थिति में ला दिया। सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, जिसके बाद पादीदार ने कप्तानी पारी खेलते हुए 96 गेंदों में 125 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 21 चौके लगाए। दानिश ने इस पारी में 203 रन बनाते हुए सभी का ध्यान खींचा
नॉर्थ ईस्ट जोन की बल्लेबाजी रही खराब
इसके जवाब में नॉर्थ ईस्ट जोन पहली पारी में महज 185 रन पर सिमट गई। टीम के लिए कर्णजीत युमनम ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि अंकुर मलिक ने 42 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से आदित्य ठाकरे ने 3 विकेट झटके, जबकि हर्ष दुबे और खलील अहमद को 2-2 सफलताएं मिलीं। दीपक चाहर ने 1 विकेट अपने नाम किया। सेंट्रल जोन के पास पहली पारी के आधार पर 347 रन की लीड थी।
दूसरी पारी में सेंट्रल जोन 48 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन एक बार फिर रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को संकट से निकाला। पाटीदार ने शुभम शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 122 रन जोड़ते हुए टीम की लीड को मजबूत बना दिया। शुभम शर्मा 122 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रजत पाटीदार ने 66 रन की पारी खेली। इनके अलावा, यश राठौड़ ने टीम के खाते में 78 रन जोड़े। नॉर्थ ईस्ट जोन की ओर से आकाश चौधरी और बिश्वोरजीत कोंथौजम ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि जोतिन और अंकुर मलिक को 1-1 विकेट हाथ लगा।
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड बी में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम ने पहली पारी 532/4 के स्कोर पर घोषित की थी। पहली पारी में सेंट्रल जोन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और सिर्फ 4 रन पर आयुष पांडे (3) के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा गया था, लेकिन यहां से रजत पाटीदार ने दानिश मालेवार के साथ मजबूत साझेदारी करते हुए सेंट्रल जोन को मजबूत स्थिति में ला दिया। सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, जिसके बाद पादीदार ने कप्तानी पारी खेलते हुए 96 गेंदों में 125 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 21 चौके लगाए। दानिश ने इस पारी में 203 रन बनाते हुए सभी का ध्यान खींचा
नॉर्थ ईस्ट जोन की बल्लेबाजी रही खराब
इसके जवाब में नॉर्थ ईस्ट जोन पहली पारी में महज 185 रन पर सिमट गई। टीम के लिए कर्णजीत युमनम ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि अंकुर मलिक ने 42 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से आदित्य ठाकरे ने 3 विकेट झटके, जबकि हर्ष दुबे और खलील अहमद को 2-2 सफलताएं मिलीं। दीपक चाहर ने 1 विकेट अपने नाम किया। सेंट्रल जोन के पास पहली पारी के आधार पर 347 रन की लीड थी।
दूसरी पारी में सेंट्रल जोन 48 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन एक बार फिर रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को संकट से निकाला। पाटीदार ने शुभम शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 122 रन जोड़ते हुए टीम की लीड को मजबूत बना दिया। शुभम शर्मा 122 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रजत पाटीदार ने 66 रन की पारी खेली। इनके अलावा, यश राठौड़ ने टीम के खाते में 78 रन जोड़े। नॉर्थ ईस्ट जोन की ओर से आकाश चौधरी और बिश्वोरजीत कोंथौजम ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि जोतिन और अंकुर मलिक को 1-1 विकेट हाथ लगा।
You may also like
बाजू के कमरे से आ रही थी अजीब आवाज, माता-पिता ने झांका तो नजारा देख उड़ गए तोते`
रोज़ सुबह दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़ पुरुषों की कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल`
इस महीने टेक वर्ल्ड में आए बड़े अपडेट, गूगल से लेकर व्हाट्सऐप और टिकटॉक रहे चर्चा का टॉपिक
राजस्थान में शादी से पहले दुल्हन के साथ दूल्हे की हरकत ने मचाई हलचल
हाथरस में पिता ने बेटी की हत्या की, समाज में बढ़ती ऑनर किलिंग का मामला