आजमगढ़: गोपाष्टमी के पावन पर्व पर इजुसा फाउंडेशन ने आजमगढ़ की प्रसिद्ध श्री कृष्ण गौशाला में इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा लोडर दान कर समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः सिद्ध किया। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल उपस्थित रहे और इजुसा फाउंडेशन के तरफ से अध्यक्ष प्रकाश सेठ, किरन वर्मा, विभा गोयल, टिन्टू गुप्ता और सनी वर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
गौशाला के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने इजुसा फाउंडेशन के इस पहल की सरहाना की और कहा कि यह कदम न केवल गौ सेवा की दिशा में, बल्कि स्वच्छता और हरित पर्यावरण की ओर भी एक प्रेरणादायक संदेश देता है। इजुसा फाउंडेशन हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। समय-समय पर लोगों की मदद की और कोविड महामारी के कठिन समय में राशन वितरण से लेकर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता तक, फाउंडेशन ने सदैव समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को सर्वोपरि रखा है।
इजुसा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश सेठ ने कहा कि गौ सेवा एक परम सेवा है। इसी विचार के साथ इजुसा फाउंडेशन आगे भी अपने मानवीय प्रयास जारी रखेगा। इजुसा फाउंडेशन का यह योगदान समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक और सुनहरा कदम है।
गौशाला के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने इजुसा फाउंडेशन के इस पहल की सरहाना की और कहा कि यह कदम न केवल गौ सेवा की दिशा में, बल्कि स्वच्छता और हरित पर्यावरण की ओर भी एक प्रेरणादायक संदेश देता है। इजुसा फाउंडेशन हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। समय-समय पर लोगों की मदद की और कोविड महामारी के कठिन समय में राशन वितरण से लेकर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता तक, फाउंडेशन ने सदैव समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को सर्वोपरि रखा है।
इजुसा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश सेठ ने कहा कि गौ सेवा एक परम सेवा है। इसी विचार के साथ इजुसा फाउंडेशन आगे भी अपने मानवीय प्रयास जारी रखेगा। इजुसा फाउंडेशन का यह योगदान समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक और सुनहरा कदम है।
You may also like

आपको भी दिखाई देती हैं काल्पनिक चीजें? जानिए हैलुसिनेशन का असली कारण

खूनˈ और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा﹒

1984 सिख नरसंहार पर आखिर इंसाफ कब? सिख समुदाय ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

रविवार सुबह करें ये 5 आसान उपाय, घर में होगी धन की बौछार!

PAK vs SA 3rd T20: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें प्लेइंग इलेवन




