Next Story
Newszop

उत्तराखंड का मौसम 18 अगस्त 2025: पौड़ी, बागेश्वर समेत 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, विकराल हुई खीर गंगा

Send Push
रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड का मौसम 18 अगस्‍त 2025: मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वही अन्य जिलों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकते और बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है।



देहरादून में भी आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्य दाऊद की बारिश भी हो सकती है। मंगलवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश के दौर होने की संभावना है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश भी हो रही है।



रविवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय जोरदार बारिश हुई। दोपहर के बाद मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई। शनिवार रात से शुरू हुई बारिश ने रविवार की दोपहर तक कहर मचा दिया।



देहरादून के कई इलाके जलमग्न हो गए और नदियां भी उफान पर आ गई । कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया । देहरादून के विकास नगर क्षेत्र में बारिश से चलते एक दर्जन कच्चे मकान धराशायी हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान इन घरों में लोग नहीं थे।



बारिश शुरू होने पर ही इन मकानों में रहने वाले लोग आसपास के पक्के घरों में शरण लेने चले गए थे। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। पर्वतीय इलाकों में भी भारी बारिश से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है।



जगह-जगह भूस्खलन के कारण आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। वहीं लगातार बारिश के कारण उत्तरकाशी के धराली में खीर गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया । जिसके चलते धराली में चलाए जा रहे हैं खोज अभियान को रोकना पड़ा। यहां पर बीआरओ द्वारा मलबा काटकर बनाई गई सड़क एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गई है।



वही खीर गंगा का जलस्तर बढ़ते ही लोग भी दहशत में आ गए। बारिश के कारण हेली सेवा दिन भर नहीं सुचारू हो पाई। जिसके कारण राहत सामान आपदा प्रवाहित क्षेत्र में पहुंचना मुश्किल हो गया। वही सोनगढ़ में भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने पर राफ्ट के जरिए रसोई गैस सिलेंडरों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाया गया।



वहीं उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ टैक्सी स्टैंड के पास गंगोत्री हाईवे का लगभग 200 मीटर हिस्सा टिहरी बांध झील में समा गया है] जिससे टिहरी बाजार और नागनी-बड़ेथी का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है।



मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज से पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में कहीं कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि शेष जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है।

Loving Newspoint? Download the app now