पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के महासचिव और बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी ने अब जन सुराज पार्टी (JSP) के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) से कोर्ट-कचहरी की लड़ाई के बजाय, सीधे चुनाव में लड़ने का फैसला कर लिया है। प्रशांत किशोर के लगातार आरोपों का सामना कर रहे अशोक चौधरी ने दुर्गाष्टमी के दिन एक ट्वीट करके अपने इरादे स्पष्ट कर दिए।
उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से न्यायालय में कानूनी लड़ाई लड़ने से बेहतर है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस लड़ाई को जनता की अदालत में लड़ा जाए। पहले चौधरी ने कहा था कि प्रशांत किशोर के आरोपों पर मीडिया के माध्यम से बहस करने के बजाय, दोनों पक्ष अदालत में शपथ पत्र दाखिल कर बहस करें।
पीके पर मानहानि का केस, 100 करोड़ का नोटिस दे चुके हैं अशोक चौधरीअशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर उनकी सांसद बेटी शांभवी चौधरी के लिए लोकसभा चुनाव का टिकट खरीदने के आरोप को लेकर पहले से ही कोर्ट में मानहानि का एक केस दायर कर रखा है। इसके अलावा, प्रशांत किशोर की ओर से दो साल में 200 करोड़ रुपये की संपत्ति जुटाने के आरोप पर, चौधरी ने उन्हें 100 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा था, जिसका जवाब भी प्रशांत किशोर दे चुके हैं।
प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर लगाए 5% कमीशन के नए आरोपसोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर सरकारी ठेकों में 5 परसेंट कमीशन लेने का ताजा आरोप लगाया था। साथ ही, उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर अशोक चौधरी 7 दिन के अंदर नोटिस वापस नहीं लेते हैं, तो अगली बार वह अशोक चौधरी की 500 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा करेंगे।
अशोक ट्वीट कर किया ऐलान: 'जनता तय करे कौन सही'
प्रशांत किशोर की इन चेतावनियों के बाद, अशोक चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट किया और अपने इरादे बदले जाने का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, 'हम जिसे जीत सकते न बाहु के बल से, क्या है उचित उसे मारे हम न्याय छोड़ कर छल से? जनसुराज पार्टी के द्वारा मेरी छवि को जनता के बीच धूमिल करने का झूठा और अनर्गल प्रयास किया जा रहा है। अब जबकि चुनाव सामने है, इस लड़ाई को न्यायालय से बेहतर जनता की अदालत में लड़ा जाए। Let the people decide who is right. भुज को छोड़ न मुझे सहारा किसी और संबल का।'
उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से न्यायालय में कानूनी लड़ाई लड़ने से बेहतर है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस लड़ाई को जनता की अदालत में लड़ा जाए। पहले चौधरी ने कहा था कि प्रशांत किशोर के आरोपों पर मीडिया के माध्यम से बहस करने के बजाय, दोनों पक्ष अदालत में शपथ पत्र दाखिल कर बहस करें।
पीके पर मानहानि का केस, 100 करोड़ का नोटिस दे चुके हैं अशोक चौधरीअशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर उनकी सांसद बेटी शांभवी चौधरी के लिए लोकसभा चुनाव का टिकट खरीदने के आरोप को लेकर पहले से ही कोर्ट में मानहानि का एक केस दायर कर रखा है। इसके अलावा, प्रशांत किशोर की ओर से दो साल में 200 करोड़ रुपये की संपत्ति जुटाने के आरोप पर, चौधरी ने उन्हें 100 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा था, जिसका जवाब भी प्रशांत किशोर दे चुके हैं।
प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर लगाए 5% कमीशन के नए आरोपसोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर सरकारी ठेकों में 5 परसेंट कमीशन लेने का ताजा आरोप लगाया था। साथ ही, उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर अशोक चौधरी 7 दिन के अंदर नोटिस वापस नहीं लेते हैं, तो अगली बार वह अशोक चौधरी की 500 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा करेंगे।
"हम जिसे जीत सकते न बाहु के बल से,
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) September 30, 2025
क्या है उचित उसे मारे हम न्याय छोड़ कर छल से?"#जनसुराज पार्टी के द्वारा मेरी छवि को जनता के बीच धूमिल करने का झूठा और अनर्गल प्रयास किया जा रहा है। अब जबकि चुनाव सामने है, इस लड़ाई को न्यायालय से बेहतर जनता की अदालत में लड़ा जाए।
Let the…
अशोक ट्वीट कर किया ऐलान: 'जनता तय करे कौन सही'
प्रशांत किशोर की इन चेतावनियों के बाद, अशोक चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट किया और अपने इरादे बदले जाने का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, 'हम जिसे जीत सकते न बाहु के बल से, क्या है उचित उसे मारे हम न्याय छोड़ कर छल से? जनसुराज पार्टी के द्वारा मेरी छवि को जनता के बीच धूमिल करने का झूठा और अनर्गल प्रयास किया जा रहा है। अब जबकि चुनाव सामने है, इस लड़ाई को न्यायालय से बेहतर जनता की अदालत में लड़ा जाए। Let the people decide who is right. भुज को छोड़ न मुझे सहारा किसी और संबल का।'
You may also like
दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था: राजीव नारायण मिश्र
मिशन शक्ति-5 के तहत समाज में बहादुरी का कार्य करने वाली 50 महिलाएं हुई सम्मानित
क्या अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का नया शुल्क भारतीय फिल्मों को प्रभावित करेगा?
राजस्थान में बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने आग के हवाले किया युवाओं को बर्बाद करने वाला खतरनाक नशा, करोड़ों में थी कीमत
केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ा डीए