नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने यूरोपीय चरण से पहले पैर में लगी चोट से पूरी तरह उबरने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 2025 के सत्र की बाकी बची बीडब्ल्यूएफ टूर प्रतियोगिताओं से हटने का फैसला किया है। हैदराबाद की 30 वर्षीय शटलर ने कहा कि यह निर्णय उनकी सहयोगी टीम और चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श करने के बाद लिया गया। इन चिकित्सा विशेषज्ञों में प्रसिद्ध खेल हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला भी शामिल हैं।
पीवी सिंधु को लगी भयंकर चोटपीवी सिंधु ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘अपनी टीम के साथ विचार विमर्श करने और डॉक्टर पारदीवाला से सलाह लेने के बाद हमने महसूस किया कि मेरे लिए 2025 में शेष सभी बीडब्ल्यूएफ टूर प्रतियोगिताओं से हटना सबसे अच्छा होगा।’
उन्होंने कहा, ‘यूरोपीय चरण से पहले मेरे पैर में जो चोट लगी थी वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। चोट लगना किसी भी खिलाड़ी के करियर का अहम हिस्सा होता है हालांकि इसे स्वीकार करना आसान नहीं होता है। इस तरह की परिस्थितियां आपके धैर्य की परीक्षा लेती हैं और आपको मजबूत होकर वापसी करने के लिए प्रेरित भी करती हैं।’
खिताब नहीं जीत पाई हैं सिंधुपिछले साल पेरिस ओलंपिक में शुरुआती दौर में बाहर होने के बाद यह साल भी सिंधु के लिए अच्छा नहीं रहा। वह कई प्रतियोगिताओं के पहले दौर में बाहर हो गई और इस दौरान एक भी खिताब नहीं जीत सकी।
पीवी सिंधु को लगी भयंकर चोटपीवी सिंधु ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘अपनी टीम के साथ विचार विमर्श करने और डॉक्टर पारदीवाला से सलाह लेने के बाद हमने महसूस किया कि मेरे लिए 2025 में शेष सभी बीडब्ल्यूएफ टूर प्रतियोगिताओं से हटना सबसे अच्छा होगा।’
उन्होंने कहा, ‘यूरोपीय चरण से पहले मेरे पैर में जो चोट लगी थी वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। चोट लगना किसी भी खिलाड़ी के करियर का अहम हिस्सा होता है हालांकि इसे स्वीकार करना आसान नहीं होता है। इस तरह की परिस्थितियां आपके धैर्य की परीक्षा लेती हैं और आपको मजबूत होकर वापसी करने के लिए प्रेरित भी करती हैं।’
खिताब नहीं जीत पाई हैं सिंधुपिछले साल पेरिस ओलंपिक में शुरुआती दौर में बाहर होने के बाद यह साल भी सिंधु के लिए अच्छा नहीं रहा। वह कई प्रतियोगिताओं के पहले दौर में बाहर हो गई और इस दौरान एक भी खिताब नहीं जीत सकी।
You may also like

तुर्की ने पूरा किया पाकिस्तान का वर्षों पुराना सपना, PNS खैबर युद्धपोत पहले फायरिंग ट्रायल में कामयाब, भारत को कितना खतरा?

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर केरल में विवाद, चश्मा, डंडा भूले, फिर लगाया, पर चेहरा किसका?

Box Office: पहले सोमवार को आयुष्मान की 'थामा' को 'एक दीवाने की दीवानियत' ने दी टक्कर, छोटा पैकेट बड़ा धमाका

भारत में कारों का बदलता ट्रेंड, हैचबैक की जगह अब SUV बनीं खरीदारों की पहली पसंद

रात में बिस्तर पर जाने से पहले खाले आप भी दूध` में भिगे हुए 2 खजूर, फिर देखें क्या होता हैं…




