फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में 15 साल की नाबालिग को कार सवारों ने अगवा कर पहले उसके साथ गैंगरेप किया फिर उसे 10 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। वारदात ओल्ड थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करीब 10 घंटे तक छात्रा को बनाया बंधक
रविवार शाम नाबालिग स्टूडेंट मोमोज लेने सेक्टर-18 की दुकान पर गई थी। वहां कार सवार चार युवक उसे उठा ले गए। फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया। करीब दस घंटे तक बंधक बने रहने के बाद छात्रा बदहवास हालत में वहां से किसी तरह बचकर भागी। सुबह चार बजे पीड़िता अपने घर पहुंची। छात्रा ने परिजनों को बताया कि कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया गया था। जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस अभी पीड़िता का बयान दर्ज नहीं कर पाई है। पूरे मामले में जांच अधिकारी गोलमोल बात कर रहे हैं। पीड़िता अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
यूपी का रहने वाला है परिवार
जानकारी के अनुसार पीड़िता का परिवार मूलरूप से यूपी का रहने वाला है। यहां ओल्ड थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में रहता है। पिता किसी कंपनी में नौकरी करते है। वह एक सरकारी स्कूल में 8वीं क्लास की पढ़ाई करती है। परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे वह घर से सेक्टर 18 मोमोज खाने निकली थी। लेकिन काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने परिचितों, सहेलियों और रिश्तेदारों से पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
नशीली कोल्ड ड्रिंक भी पिलाई गई
पीड़ित के परिजनों के मुताबिक, मार्केट में कार सवार चार युवको ने किशोरी को अगवाकर लिया और उसे एक सुनसान स्थान पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने उसे जबरन कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसमे नशीला पदार्थ मिला रखा था। कोल्डड्रिंक पीते ही वह अचेत हो गई। इसके बाद उसके साथ क्या हुआ, कुछ पता नहीं चला। होश आने पर उसने खुद को अस्त व्यस्त देखा। परिवार के मुताबिक, पीड़िता करीब 10 घंटे तक आरोपियो के कब्जे में रही। उसे बंधक बनाकर रखा गया था। सोमवार सुबह करीब चार बजे वह अपने घर पहुंची।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
बताया जा रहा है कि पीड़िता घटना के बाद से डरी सहमी हुई है। क्योंकि आरोपियों ने घटना के बारे में किसी से बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि पीड़िता अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। महिला थाना सेक्टर 16 की जांच अधिकारी सविता पीड़िता का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है। फरीदाबाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। जांच अधिकारी सविता ने अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है।
You may also like

अयोध्या राम मंदिर: 3000 करोड़ रुपये मिला दान, 1500 करोड़ रुपये हुए खर्च, ट्रस्ट ने बता दी भविष्य की योजनाएं

Nothing Phone (3a) Lite लॉन्च, डिजाइन से जीत लेता है दिल, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें और फर्स्ट लुक

महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र में लालू को नहीं मिली जगह : सम्राट चौधरी

CWC25: लौरा वोल्वार्ड्ट के धमाकेदार शतक से साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 320 रन का विशाल लक्ष्य

खैबर पख्तूनख्वा को बोलो पाकिस्तान का हिस्सा, नहीं तो... TTP के वार से बौखलाई मुनीर सेना, अपने ही नेताओं को धमकाया




