शामली: दिल्ली में लाल किले के सामने हुए ब्लास्ट की चपेट में यूपी के शामली का एक युवक भी आया है। हालांकि अगर उसने अपने साथ चल रहे ड्राइवर की बात मान ली तो होती तो शायद उसका जीवन बन जाता। शामली के झिंझाना का रहने वाला 22 साल का नोमान अपने रिश्ते के भाई अमन के साथ चांदनी चौक कॉस्मेटिक का सामान लेने आया था। हादसे में नोमान की मौत हो गई।
नोमान का भाई फरमान किडनी की बीमारी से पीड़ित है। उसके पिता इमरान बुजुर्ग हैं। घर में चार बहनें और मां हैं। दोनों गांव से एक कार किराए पर लेकर दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने सामान खरीदकर गाड़ी मे रखा, थोड़ा सामान और लेने जाने लगे तो ड्राइवर ने मोबाइल में चेक करके बताया, बहुत जाम है फिर ले लेना।
लेकिन दोनों ने उसकी बात नहीं मानी। दोनों कार छोड़कर ई-रिक्शा करके चले गए। इसी दौरान चांदनी चौक के पास हुए भीषण कार विस्फोट हुआ। दोनों उस धमाके की चपेट में आ गए और नोमान की मौत हो गई। इस धमाके में अमन भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका इलाज चल रहा है।
नोमान की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार बेहाल हो गया। उसके पिता यह बुरी खबर सुनते ही बेहोश हो गए। नोमान के चाचा महबूब ने अस्पताल में पहुंचकर अमन से मुलाकात की। अमन ने उनसे बात भी की। लेकिन सभी लोग यही सोच रहे थे कि काश दोनों ने अपने साथ आए ड्राइवर की बात सुन ली होती।
नोमान का भाई फरमान किडनी की बीमारी से पीड़ित है। उसके पिता इमरान बुजुर्ग हैं। घर में चार बहनें और मां हैं। दोनों गांव से एक कार किराए पर लेकर दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने सामान खरीदकर गाड़ी मे रखा, थोड़ा सामान और लेने जाने लगे तो ड्राइवर ने मोबाइल में चेक करके बताया, बहुत जाम है फिर ले लेना।
लेकिन दोनों ने उसकी बात नहीं मानी। दोनों कार छोड़कर ई-रिक्शा करके चले गए। इसी दौरान चांदनी चौक के पास हुए भीषण कार विस्फोट हुआ। दोनों उस धमाके की चपेट में आ गए और नोमान की मौत हो गई। इस धमाके में अमन भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका इलाज चल रहा है।
नोमान की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार बेहाल हो गया। उसके पिता यह बुरी खबर सुनते ही बेहोश हो गए। नोमान के चाचा महबूब ने अस्पताल में पहुंचकर अमन से मुलाकात की। अमन ने उनसे बात भी की। लेकिन सभी लोग यही सोच रहे थे कि काश दोनों ने अपने साथ आए ड्राइवर की बात सुन ली होती।
You may also like

आतंकी हमारे शहरों पर हमला कर सकते हैं, आत्मा पर नहीं... भारत के समर्थन में इजरायल, नेतन्याहू बोले- हम साथ हैं

टेस्ला कंपनी की 3 कारों के पार्ट-पार्ट अलग कर Xiaomi ने सीखे थे अच्छी इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाने के तरीके

Apple ने iPhone रखने के लिए लॉन्च की पॉकेट, शुरूआती कीमत 13,000 रुपये, जानें क्या होगा इसमें खास

प्रधानमंत्री मोदी ने एलएनजेपी अस्पताल में दिल्ली विस्फोट के घायलों से की मुलाकात

प्री-बजट मीटिंग: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की एमएसएमई सेक्टर के प्रतिनिधियों से मुलाकात




