Next Story
Newszop

फर्रुखाबाद में शोहदों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, खुद स्कूटी चला निशा पहुंची हॉस्पिटल पर...

Send Push
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में दो दिन पहले मनचलों ने एक शादीशुदा महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। महिला दवा लेने जा रही थी। रास्‍ते में करीब छह युवकों ने उसे घेर लिया। गंभीर रूप से जली होने बावजूद महिला खुद स्कूटी चलाकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंची। डॉक्‍टरों ने उसकी हालत देखकर लोहिया अस्पताल, फिर सैफई रेफर कर दिया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। सैफई अस्‍पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता की शिकाय पर आरोपी दीपक सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज किया है।



जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव झिझुकी निवासी निशा (33) की शादी 2013 में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जिलापुर निवासी अमित चौहान के साथ हुई थी। अमित चौहान दिल्ली में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में जॉब करते हैं। निशा, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर में किराए के मकान में अपने 11 और 8 साल के दो बेटों के साथ रहती थी।



दवा लेने जा रही थी बेटी: पितापिता बलराम सिंह ने बताया कि 6 सितंबर को उनकी बेटी निशा नेकपुर से दवाई लेने के लिए गई थी। रास्ते में स्कूल के पास सुनसान जगह पर उसके साथ ये वारदात हुई। खबर मिलते ही वह भागकर अस्पताल पहुंचे। निशा ने उन्‍हें बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे नगला जैतपुर के रहने वाले दीपक ने 5 लोगों के साथ उसे घेर लिया। उसने पेट्रोल छिड़ककर उसने आग लगा दी। शोर मचाने पर लोगों ने आग बुझाई। वह किसी तरह खुद स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंची।



सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसएएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें लगा दी गई हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।

Loving Newspoint? Download the app now