मुरादाबाद: मदरसा में 13 साल की छात्रा के दाखिले से पहले वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के आरोप में पुलिस ने एडमिशन इंचार्ज को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही प्राचार्य समेत कई कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में मदरसा प्रबंधन पर एडमिशन के लिए 35 हजार रुपये और टीसी देने के लिए 500 रुपये लिए जाने का भी आरोप मढ़ा है।
छात्रा के पिता पेश से टेलर हैं और चंडीगढ़ में रहते हैं। उन्होंने पाकबड़ा थाने में केस दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में बेटी का दाखिला मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात में कक्षा सात में कराया था। इस साल उसका आठवीं में एडमिशन होना था। उनकी पत्नी बेटी को लेकर मदरसे पहुंची। दाखिला करने के लिए वे प्रधानाचार्य रहनुमा और एडमिशन सेल प्रभारी मो. शाहजहां से मिलीं। आरोप है कि दोनों ने पहले 35 हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग की गई।
मदरसे के लोगों ने हमें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया: पिताइसकी जानकारी मिलने पर पिता भी मदरसे पहुंच गए। आरोप है कि उनके साथ मदरसा स्टाफ ने अभद्रता की और धक्के देकर तीनों को बाहर निकाल दिया। पिता का कहना है कि जब बेटी का मदरसे में दाखिला नहीं हुआ तो उन्होंने जमा की गई फीस वापस मांगी। इस पर फीस देने से इन्कार कर दिया गया।
टीसी के नाम पर ले लिए 500 रुपयेसाथ ही टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) देने के नाम पर 500 रुपये भी ले लिए गए। फिर भी मदरसा प्रबंधन ने टीसी नहीं दी। टीसी मांगने पर प्रधानाचार्य और एडमिशन सेल के प्रभारी ने धमकी दी कि अगर बार-बार यहां टीसी या फीस मांगने आए तो अंजाम बुरा होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा चरित्र प्रमाण पत्र बनाया जाएगा कि कहीं दूसरी जगह पर भी छात्रा का एडमिशन नहीं हो पाएगा।
छात्रा के पिता पेश से टेलर हैं और चंडीगढ़ में रहते हैं। उन्होंने पाकबड़ा थाने में केस दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में बेटी का दाखिला मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात में कक्षा सात में कराया था। इस साल उसका आठवीं में एडमिशन होना था। उनकी पत्नी बेटी को लेकर मदरसे पहुंची। दाखिला करने के लिए वे प्रधानाचार्य रहनुमा और एडमिशन सेल प्रभारी मो. शाहजहां से मिलीं। आरोप है कि दोनों ने पहले 35 हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग की गई।
मदरसे के लोगों ने हमें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया: पिताइसकी जानकारी मिलने पर पिता भी मदरसे पहुंच गए। आरोप है कि उनके साथ मदरसा स्टाफ ने अभद्रता की और धक्के देकर तीनों को बाहर निकाल दिया। पिता का कहना है कि जब बेटी का मदरसे में दाखिला नहीं हुआ तो उन्होंने जमा की गई फीस वापस मांगी। इस पर फीस देने से इन्कार कर दिया गया।
टीसी के नाम पर ले लिए 500 रुपयेसाथ ही टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) देने के नाम पर 500 रुपये भी ले लिए गए। फिर भी मदरसा प्रबंधन ने टीसी नहीं दी। टीसी मांगने पर प्रधानाचार्य और एडमिशन सेल के प्रभारी ने धमकी दी कि अगर बार-बार यहां टीसी या फीस मांगने आए तो अंजाम बुरा होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा चरित्र प्रमाण पत्र बनाया जाएगा कि कहीं दूसरी जगह पर भी छात्रा का एडमिशन नहीं हो पाएगा।
You may also like

ISRO Vacancy 2025: 10वीं पास और डिप्लोमा वालों को ₹92000 तक सैलरी दे रहा इसरो, स्पेस सेंटर जॉब के लिए यहां करें अप्लाई

रॉन्ग नंबर से शुरू हुई दोस्ती, प्यार में बदली, भरोसा जीतकर` मंगवाया आपत्तिजनक वीडियो और फिर.

इमरान ख़ान की बहन अलीमा की पाकिस्तान में इतनी चर्चा क्यों है?

'परफॉर्म कर वरना बाहर कर दूंगा' गंभीर की एक डांट के कारण इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को हिला दिया, सामने आया सबसे बड़ा राज

शनिवार शाम के ये 3 चमत्कारी टोटके आजमाओ, जेबें भर जाएंगी` पैसे से!




