सतना: जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे सरकारी नौकरी हासिल करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। सतना की नवम अपर सेशन कोर्ट ने इस गंभीर अपराध में दोषी को सजा सुनाई। कोर्ट ने आरोपी राधेश्याम बरडे को दोषी ठहराते हुए सात साल के सश्रम कारावास और 1000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। यदि जुर्माना अदा नहीं किया गया तो एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। यह फैसला न्यायाधीश शशिकांत वर्मा की अदालत ने सुनाया।
दरअसल, मामले की शुरुआत फरियादी विजय कुमार नागर की शिकायत से हुई थी। जिसके अनुसार राधेश्याम बरडे ने वर्ष 2009 से 2017 के बीच न्यायालय में सहायक ग्रेड-3 की सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए फर्जी अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र का उपयोग किया था।
फर्जी डॉक्यूमेंट से 9 साल तक नौकरी
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि राधेश्याम अनुसूचित जाति (एसटी) वर्ग से नहीं थे। लेकिन उन्होंने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए नौकरी हासिल की है। इसके साथ ही उसने 9 साल तक साक्ष्य लेखक के रूप में काम किया है।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
कोर्ट ने जांच के बाद राधेश्याम पर बीएनएस की धाराओं के तहत धोखाधड़ी, मूल्यवान प्रतिभूति की कूटरचना और फर्जी दस्तावेजों के उपयोग का दोषी पाया है। इसके तहत कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अभियुक्त की पहले की न्यायिक अभिरक्षा (31 अक्टूबर 2017 से 18 मई 2018) को सजा की अवधि में समायोजित किया जाएगा। जेल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे सजा वारंट जारी करें।
दरअसल, मामले की शुरुआत फरियादी विजय कुमार नागर की शिकायत से हुई थी। जिसके अनुसार राधेश्याम बरडे ने वर्ष 2009 से 2017 के बीच न्यायालय में सहायक ग्रेड-3 की सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए फर्जी अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र का उपयोग किया था।
फर्जी डॉक्यूमेंट से 9 साल तक नौकरी
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि राधेश्याम अनुसूचित जाति (एसटी) वर्ग से नहीं थे। लेकिन उन्होंने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए नौकरी हासिल की है। इसके साथ ही उसने 9 साल तक साक्ष्य लेखक के रूप में काम किया है।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
कोर्ट ने जांच के बाद राधेश्याम पर बीएनएस की धाराओं के तहत धोखाधड़ी, मूल्यवान प्रतिभूति की कूटरचना और फर्जी दस्तावेजों के उपयोग का दोषी पाया है। इसके तहत कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अभियुक्त की पहले की न्यायिक अभिरक्षा (31 अक्टूबर 2017 से 18 मई 2018) को सजा की अवधि में समायोजित किया जाएगा। जेल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे सजा वारंट जारी करें।
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '