Top News
Next Story
Newszop

साहब! मुझे जीते जी कागजों में मार डाला, जब संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे 90 वर्षीय बुजुर्ग

Send Push
ज्ञानेश्वर प्रसाद, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में फिल्म कागज वाला नजारा देखने को मिला। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शनिवार को मुन्नू खेड़ा के मजरा शालेहनगर निवासी छोटकऊ (90) अपने दोनों बेटों के कंधों का सहारा लेकर मलिहाबाद तहसील पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब चार साल पहले गांव के कुछ लोगों ने मुझे कागजों में मृत दिखाकर मेरी गाटा संख्या-164 और 155 की जमीन अपने नाम चढ़वा ली। सीडीओ ने उनकी बात सुनी और एसडीएम को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। तब तक डीएम सूर्यपाल गंगवार भी पहुंच गए। उन्होंने कुल 45 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करवाया। संपूर्ण समाधान दिवस में सभी तहसीलों में कुल 534 शिकायतें आईं, जिनमें से 119 का मौके पर निस्तारण करवाया गया।मलिहाबाद तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे ढेढेमऊ निवासी ज्ञान बहादुर ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने उन्हें काफी समय से मासिक किराया नहीं दिया है। वहीं, मलिहाबाद निवासी समाजसेवी युसुफ ने बताया कि मोहल्ला केवलहार के प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो गया है। पुनर्निर्माण के लिए 17 प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर डीएम ने जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिए। दिव्यांग की जमीन पर प्लॉटिंगमोहनलालगंज तहसील पहुंचे मीरखनगर निवासी दिव्यांग रविशंकर ने एसडीएम को बताया कि उन्होंने 3 जुलाई 2018 में गरीब खेड़ा के औसान से सिर्स गांव स्थित गाटा संख्या-1210 की करीब एक बीघा जमीन खरीदी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्टैलियन विजन इंफ्रास्टेट के डायरेक्टर राहुल श्रीवास्तव ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर गाटा संख्या 1210 और 1062 की पौने चार बीघा जमीन मूल खातेदार औसान की जगह बाबूलाल के नाम बैनामा करवा लिया। इसके बाद कागजों पर मौके पर प्लांट दिखाकर जमीन पर प्लॉटिंग कर डाली। इस पर एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा और एसीपी रजनीश वर्मा ने सोमवार को स्वयं मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया। तुरंत समाधान में मलिहाबाद आगे सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व की
  • पुलिस- 122
  • राजस्व और पुलिस संयुक्त- 7
  • राजस्व- 238
  • विकास- 51
  • शिक्षा- 4
  • समाज कल्याण- 11
  • चिकित्सा- 1
  • अन्य विभाग- 100
Loving Newspoint? Download the app now