आनंद त्रिपाठी, लखनऊ: लखनऊ और उन्नाव से सटे एक्स लीडा क्षेत्र में इंडस्ट्री विभाग एक नई टाउनशिप विकसित करेगा। इस हाईटेक टाउनशिप में इंडस्ट्रियल एरिया के साथ-साथ आवासीय टाउनशिप भी बसाई जाएगी। इंडस्ट्री विभाग ने एक्स लीडा के मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दे दी है। ये पूरा क्षेत्र भविष्य की जरूरतों के मुताबिक तैयार किया जाएगा। इसका कुल क्षेत्रफल 30,767.81 हेक्टेअर होगा। इस औद्योगिक शहर के विकसित होने से लखनऊ-कानपुर-उन्नाव में औद्योगिक गतिविधियां तेज होंगी। इसमें 31.59% औद्योगिक और 21.32% आवासीय क्षेत्र होगा। यह औद्योगिक क्षेत्र एनएच-27 और एनएच-230 के बीच विकसित किया जाएगा।मास्टर प्लान 2041 के तहत पूरे क्षेत्र को पांच जोन में बांटा जाएगा। इसमें जोन ए में मिक्स्ड डिवेलपमेंट होगा। वहीं, जोन-बी में रेजिडेंशियल डिवेलपमेंट होगा। जोन-सी में वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक डिवेलपमेंट और जोन-डी में नवाबगंज बर्ड सेंक्चुरी के पास मिक्स्ड डिवेलपमेंट यूपीसीडा द्वारा किया जाएगा। साथ ही जोन-ई का हिस्सा गंगा एक्सप्रेस-वे से सटा होगा, जिसमें इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग हब के रूप में विकसित किया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधओं से लैस होगालखनऊ और उन्नाव के बीच विकसित होने वाला ये शहर सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यूपीसीडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस पूरे शहर में इनोवेशन और तकनीक का खास प्रयोग किया जाएगा। शहर में स्मार्ट ग्रिड की व्यवस्था होगी। शहर में स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन, सिटी सर्विसेज के लिए ऑनलाइन पोर्टल और जनता के फीडबैक के लिए मोबाइल ऐप होगा। इतना ही नहीं यातायात प्रबंधन के लिए सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा। आईटी कंपनियों का गढ़ बनेगा पूरा क्षेत्रमास्टरप्लान 2041 के मुताबिक इस पूरे क्षेत्र में वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स के केंद्र विकसित करने के साथ ही आईटी कंपनियों के लिए भी जगहें आवंटित की जाएंगी, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया हो सकें। इतना ही नहीं इस पूरे क्षेत्र को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कनेक्टिविटी के लिए लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे के साथ गंगा एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी भी मिलेगी। लीडा में 84 गांव शामिल हैं, जिसमें लखनऊ के 45 और उन्नाव के 39 गांव हैं। किस सेक्टर में कितने क्षेत्र का इस्तेमाल
- रेजिडेंशियल 6,560.45 हेक्टेअर
- मिक्स्ड यूज 693.96 हेक्टेअर
- कमर्शल 1,003.32 हेक्टेअर
- इंडस्ट्रियल 9,718.83 हेक्टेअर
- पीएसपी 2,473.30 हेक्टेअर
- पार्क/ओपन स्पेस 2,432.28 हेक्टेअर
- ग्रीन बफर 1,630.82 हेक्टेअर
- फॉरेस्ट 161.12 हेक्टेअर
- ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्ट 2,916.72 हेक्टेअर
- एग्रीकल्चर 573.27 हेक्टेअर
- वॉटर बॉडी 600.38 हेक्टेअर
You may also like
सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक क्रिकेटर्स ने मदर्स डे को खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने सच में खोया अपना एक राफेल, जानें क्या कहा सैन्य अधिकारियों ने ...
आजाद समाज पार्टी का मेरठ मंडल में बड़ा सम्मेलन, जनता से एकजुटता की अपील
भारत के सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान के तबाह एयर बेस के सैटेलाइट इमेज सामने आए
बुरा समय हुआ समाप्त, इन 3 राशियों के खुलेंगे आमदनी के द्वार, होगा अचानक लाभ