'स्त्री', 'स्त्री 2', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' जैसी ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी देने के बाद मैडॉक फिल्म्स अब नई फिल्म 'थामा' के साथ तैयार है, जिसकी कास्ट भी बेहद दिलचस्प है। फैंस फिल्म के ऐलान के वक्त से ही काफी एक्साइटेड थे। और अब जब 'थामा' से कास्ट के रहस्यमय फर्स्ट लुक सामने आए तो यह एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर पहुंच गई है। 'थामा' में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल हैं। मेकर्स ने फिल्म से इनका फर्स्ट लुक रिलीज करने के साथ ही हर एक के बारे में दिलचस्प बात बताई।
फिल्म 'थामा' की कहानी फिल्म 'भेड़िया' से कनेक्टेड है, जिसमें वरुण धवन भेड़िया बने थे। उस फिल्म का एक सिरा 'स्त्री 2' से भी जुड़ा था। माना जा रहा है कि 'थामा' की कहानी भी इन्हीं फिल्मों से जुड़ी होगी। बस इस बार फ्रेंचाइज में भेड़िया और सरकटा के बाद खून पीने वाले वैंपायर्स की एंट्री हुई है। चलिए आपको मिलवाते हैं 'थामा' के मुख्य किरदारों से और बताते हैं उनकी खासियत:
'थामा' में आयुष्मान खुराना का किरदार और उसकी खासियत
आयुष्मान खुराना 'थामा' में आलोक का किरदार निभा रहे हैं। वह एक ऐसे रक्षक के रोल में हैं, जिसकी तलाश हर कोई कर रहा है। उनका पहला लुक जारी करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने लिखा, 'मिलिए आलोक के रूप में आयुष्मान खुराना से- इंसानियत की आखिरी उम्मीद।'
'थामा' में रश्मिका मंदाना का किरदार और उसकी खासियत
रश्मिका मंदाना का लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मिलिए ताड़का के रूप में रश्मिका मंदाना से। वह रोशनी की एक ही पहली किरण हैं।'
'थामा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार और उसकी खासियत
'थामा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी बेहद दिलचस्प किरदार हैं। उन्हें काफी हद तक चमगादड़ जैसा लुक दिया गया है। वह लंबे बालों में और खून की प्यासी आंखों वाले लुक में नजर आ रहे हैं, जो इशारा करता है कि फिल्म का थीम वैंपायर है। मेकर्स ने उनका पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी यक्षासन के रूप में नजर आएंगे। वह अंधेरे का बादशाह है।'
'थामा' में परेश रावल का किरदार और उसकी खासियतवहीं, परेश रावल का भी दिलचस्प किरदार होगा। वह 'थामा' में मिस्टर राम बजाज गोयल के किरदार में हैं, जो हमेशा ही कॉमेडी में ट्रेजिडी ढूंढते हैं।
'थामा' से चारों स्टार्स का लुक देख झूम फैंस, ढूंढ निकाला ये क्लू
इन चारों स्टार्स के फर्स्ट लुक देख फैंस क्रेजी हो गए हैं और जी-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि, एक्साइटमेंट जाहिर करने के साथ ही उन्होंने इन किरदारों के फर्स्ट लुक पोस्टर्स में क्लू ढूंढने शुरू कर दिए। एक ने लिखा, 'अबे, पीछे लेफ्ट हेंड साइड पे जो मूर्ति है, वो 'स्त्री' से तो कनेक्शन नहीं दे रही?' एक और कमेंट है, 'मैडॉक फिल्म्स से एक और ब्लॉकबस्टर।' एक बोला, 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देख रोंगटे खड़े हो गए।'
दिवाली पर रिलीज होगी 'थामा'
'थामा' इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसका टीजर 19 अगस्त को आएगा। फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'मुंज्या' डायरेक्ट कर चुके हैं। मालूम हो कि मैडॉक फिल्म्स ने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत 2018 में फिल्म 'स्त्री' से की थी, जिसके बाद 2022 में 'भेड़िया', फिर 'स्त्री 2' और 2024 में 'मुंज्या' आई।
फिल्म 'थामा' की कहानी फिल्म 'भेड़िया' से कनेक्टेड है, जिसमें वरुण धवन भेड़िया बने थे। उस फिल्म का एक सिरा 'स्त्री 2' से भी जुड़ा था। माना जा रहा है कि 'थामा' की कहानी भी इन्हीं फिल्मों से जुड़ी होगी। बस इस बार फ्रेंचाइज में भेड़िया और सरकटा के बाद खून पीने वाले वैंपायर्स की एंट्री हुई है। चलिए आपको मिलवाते हैं 'थामा' के मुख्य किरदारों से और बताते हैं उनकी खासियत:
'थामा' में आयुष्मान खुराना का किरदार और उसकी खासियत
आयुष्मान खुराना 'थामा' में आलोक का किरदार निभा रहे हैं। वह एक ऐसे रक्षक के रोल में हैं, जिसकी तलाश हर कोई कर रहा है। उनका पहला लुक जारी करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने लिखा, 'मिलिए आलोक के रूप में आयुष्मान खुराना से- इंसानियत की आखिरी उम्मीद।'
'थामा' में रश्मिका मंदाना का किरदार और उसकी खासियत
रश्मिका मंदाना का लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मिलिए ताड़का के रूप में रश्मिका मंदाना से। वह रोशनी की एक ही पहली किरण हैं।'
'थामा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार और उसकी खासियत
'थामा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी बेहद दिलचस्प किरदार हैं। उन्हें काफी हद तक चमगादड़ जैसा लुक दिया गया है। वह लंबे बालों में और खून की प्यासी आंखों वाले लुक में नजर आ रहे हैं, जो इशारा करता है कि फिल्म का थीम वैंपायर है। मेकर्स ने उनका पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी यक्षासन के रूप में नजर आएंगे। वह अंधेरे का बादशाह है।'
'थामा' में परेश रावल का किरदार और उसकी खासियतवहीं, परेश रावल का भी दिलचस्प किरदार होगा। वह 'थामा' में मिस्टर राम बजाज गोयल के किरदार में हैं, जो हमेशा ही कॉमेडी में ट्रेजिडी ढूंढते हैं।
'थामा' से चारों स्टार्स का लुक देख झूम फैंस, ढूंढ निकाला ये क्लू
इन चारों स्टार्स के फर्स्ट लुक देख फैंस क्रेजी हो गए हैं और जी-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि, एक्साइटमेंट जाहिर करने के साथ ही उन्होंने इन किरदारों के फर्स्ट लुक पोस्टर्स में क्लू ढूंढने शुरू कर दिए। एक ने लिखा, 'अबे, पीछे लेफ्ट हेंड साइड पे जो मूर्ति है, वो 'स्त्री' से तो कनेक्शन नहीं दे रही?' एक और कमेंट है, 'मैडॉक फिल्म्स से एक और ब्लॉकबस्टर।' एक बोला, 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देख रोंगटे खड़े हो गए।'
दिवाली पर रिलीज होगी 'थामा'
'थामा' इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसका टीजर 19 अगस्त को आएगा। फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'मुंज्या' डायरेक्ट कर चुके हैं। मालूम हो कि मैडॉक फिल्म्स ने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत 2018 में फिल्म 'स्त्री' से की थी, जिसके बाद 2022 में 'भेड़िया', फिर 'स्त्री 2' और 2024 में 'मुंज्या' आई।
You may also like
बी सुदर्शन रेड्डी कौन हैं, जिन्हें इंडिया गठबंधन ने चुना है उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
अनोखी जगह: एक देश में किचन तो दूसरे देश में बेडरूम, करवट बदली और पहुंच गए विदेश
Rape Threat To BJD MP Sulata Deo: बीजेडी सांसद सुलता देव ने आनंद महिंद्रा ग्रुप के कर्मचारी पर रेप और जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप, कंपनी ने बिठाई जांच
घोड़े के खर्च पर हेलिकॉप्टर से आएंगे दूल्हे राजा, खुश हो जाएगी दुल्हन. नैनो को बना दिया हेलिकॉप्टर, बारात में बुकिंग के लिए लग गई लाइन
Hyundai कार में अब पॉकेट से चाबी निकालने की झंझट खत्म, देखें कैसे काम करती है Digital Key