Top News
Next Story
Newszop

कनाडा में IT सेक्टर की किस जॉब में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी?

Send Push
Canada IT Sector Jobs Salary: कनाडा का आईटी सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, टेलीकम्युनिकेशन और क्लीन एनर्जी के सेक्टर्स में कनाडाई टेक इंडस्ट्री प्रमुख खिलाड़ी है। टोरंटो, वैंकुवर और मॉन्ट्रियल टेक इनोवेशन का हब बन चुका है। यहां पर ग्लोबल कंपनियों, स्टार्टअप्स और रिसर्च इंस्टीट्यूशन की भरमार है। कनाडा की आईटी इंडस्ट्री में बड़ी संख्या में भारतीय भी काम कर रहे हैं।

रिक्रूटमेंट एजेंसी Randstad ने IT roles that pay $100k a year or more नाम से एक रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक, कनाडा में एक सामान्य आईटी सेक्टर की जॉब में एक कर्मचारी को सालाना 87,300 डॉलर (53 लाख रुपये) की सैलरी मिलती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कनाडा में आईटी सेक्टर में किस पॉजिशन पर काम करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है।
क्लाउड आर्किटेक्ट image

क्लाउड आर्किटेक्ट हाल ही में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में प्राइमरी एक्सपर्ट बनकर उभरे हैं। क्लाउड आर्किटेक्ट का काम एक भरोसेमंद क्लाउड कंप्यूटिंग एनवायरनमेंट के डिजाइन, प्लानिंग और स्थापना का काम करना होता है। इस रोल में 1,06,000 (64 लाख रुपये) से 1,40,000 डॉलर (85 लाख रुपये) तक की सैलरी मिलती है। (Freepik)


आईटी मैनेजर image

आईटी मैनेजर का काम टेक्निकल प्रोफेशनल्स की टीम को संभालना होता है। इस टीम में कई तरह के लोग हो सकते हैं, जिनका काम इंफोर्मेशन सिस्टम, नेटववर्क और हेल्प डेस्क स्पेशलिस्ट के तौर पर होता है। आईटी मैनेजर को कनाडा में 1,00,000 डॉलर यानी 61 लाख रुपये की सालाना सैलरी मिलती है। (Freepik)


डाटा साइंटिस्ट और डाटा आर्किटेक्ट image

डाटा साइंटिस्ट को कई बार डाटा एनालिस्ट भी कहा जाता है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि वे किस कंपनी के लिए काम कर रहे हैं। ये आईटी प्रोफेशनल्स डाटा को इकट्ठा, मैनेज और एनालिसिस करने का काम करते हैं। डाटा साइंटिस्ट को पांच साल का एक्सपीरियंस होने पर 1,00,000 डॉलर की सैलरी हासिल हो जाती है। (Freepik)


लिनक्स/यूनिक्स एडमिनिस्ट्रेर image

लिनक्स/यूनिक्स एडमिनिस्ट्रेशन में स्पेशल नॉलेज रखने वाले आईटी प्रोफेशनल्स की काफी ज्यादा डिमांड है। इनका काम ऑपरेटिंग सिस्टम पैरामीटर्स को डेवलप करना, लागू करना और उन्हें मैनेज करना होता है। इस रोल में काम करने वाले कर्मचारी को सालाना 90,000 (54 लाख रुपये) से 1,20,000 डॉलर (73 लाख) तक सैलरी दी जाती है। (Freepik)


पीएमओ लीड image

एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफिस (पीएमओ) लीड किसी कंपनी के भीतर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उसका काम प्रोजेक्ट को मैनेज करना होता है। पीएमओ लीड की सैलरी 1,20,000 (73 लाख रुपये) से लेकर 2,00,000 डॉलर (1.20 करोड़ रुपये) तक हो सकती है। (Freepik)

Loving Newspoint? Download the app now