Next Story
Newszop

बर्थडे और सरकारी नौकरी की खुशी मातम में बदली, हवन सामग्री प्रवाहित करते समय गंगा में डूबकर मौत

Send Push
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में खुशी का मौका गम में बदल गया। यहां एक युवक के जन्मदिन और उसे सरकारी नौकरी का जॉइनिंग लेटर मिलने की खुशी में परिजन ने हवन-पूजन कराया। वह अपनी बुआ के बेटे के साथ सामग्री प्रवाहित करने गंगा नदी के किनारे गया। जहां पर दोनों नदी में उतरने पर डूब गए। काफी लंबी तलाश के बाद एक की बॉडी मिल गई है, जबकि दूसरे का अभी तक पता नहीं चल सका है। अमरोहा के शिवाला रोड होली वाला निवासी 26 साल के रोहित गुप्ता और उनके फुफेरे भाई गौरांग के साथ यह हादसा हुआ। रोहित का शुक्रवार को जन्मदिन था और उसे अपने दिवंगत पिता की जगह पर मृतक आश्रित कोटे से रोडवेज परिचालक कर्मी पद पर जॉइनिंग लेटर भी मिला था। इसी दोहरी खुशी में रोहित ने घर पर हवन कराया था। इसमें परिवार और रिश्तेदार शामिल थे। इस आयोजन में रोहित के बुआ का परिवार भी आया था। फुफेरे भाई गौरांग और कन्हैया के साथ वे लोग पूठ सतेड़ा धाम में गंगा नदी में हवन सामग्री प्रवाहित करने गए। इस दौरान रोहित और गौरांग नदी में गहरे उतरने से हादसे का शिकार हो गए। वहां मौजूद बाकी लोगों ने शोर मचाया तो कुछ लोग बचाने के लिए कूदे लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया और कई घंटे के बाद गौरांग की बॉडी मिली, जबकि रोहित की बॉडी का कुछ पता ही नहीं चला। 20 साल का गौरांग बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। परिवार में कोहराम मच गया है।
Loving Newspoint? Download the app now