Next Story
Newszop

गैंगरेप में सीए को फंसाना चाहती थी युवती, गैंग समेत अरेस्ट, गाजियाबाद में गैंगस्टर एक्ट समेत 14 मुकदमे दर्ज

Send Push
गाजियाबाद: गाजियाबाद में गैंगरेप का आरोप लगाकर सीए और उनके साथियों को फंसाने और रुपये वसूलने की साजिश रचने व पुलिस को गुमराह करने में पुलिस ने एक युवती को अरेस्ट किया। जांच में पता चला कि युवती और उसके गैंग पर 14 मुकदमे दर्ज हैं।एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई युवती नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पायल है। पायल ने पिछले दिनों गैंगरेप और जंगल में फेंकने का आरोप लगाते हुए सीए विनीत गर्ग और उनके साथियों पर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने इसकी गहनता से छानबीन की तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। सीए विनीत गर्ग ने उगाही के आरोप में युवती पर पहले केस दर्ज कराया था। इसका बदला लेने के लिए उसने गैंगरेप की साजिश रची। आरोपी का कहना था कि विनीत गर्ग व उनके साथी कोर्ट में मिले। वहां उन्होंने उसकी अश्लील फोटो व विडियो होने की बात कहकर हापुड़ चुंगी पर एक ढाबे पर बुलाया। वहां खाने में नशीला पदार्थ दे दिया। इसके बाद वे उसे कार में ले गए। गैंगरेप किया और जंगल में फेंक दिया। इसके बाद केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। सीडीआर निकलवाई गई। सभी साक्ष्यों में गैंगरेप के आरोप गलत पाए गए। फुटेज में युवती अकेले ही ढाबे पर जाती दिखी। जिन पर आरोप लगा था, उनकी लोकेशन मौके की नहीं मिली। युवती के बयान में विरोधाभास पाया गया। मैजिस्ट्रेट के सामने हुए बयान में भी अलग तथ्य मिले। इसी आधार पर आरोपी पायल को गलत सूचना देने, झूठे साक्ष्य देने और गुमराह करने के मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। गैंग पर दर्ज हैं 14 मुकदमेपायल और उसके गैंग संजय सूरी व अन्य लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं। सिहानी गेट थाने में गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा पंजीकृत है। आरोपियों पर रंगदारी मांगने, झूठे केस में फंसाने, धोखाधड़ी करने, धमकी देने समेत अन्य कई धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों की 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
Loving Newspoint? Download the app now